नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' से सामने आया नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा ‘रॉ स्टेटमेंट’

The Paradise
The Paradise: नानी इन दिनों अपनी मच-अवेटेड फिल्म 'द पैराडाइज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइट हैं। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तब से यह चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का निर्देशक श्रीकांत ओडेला ने किया है। फैंस को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें है। दसारा के बाद श्रीकांत ओडेला और नानी की ये दूसरी फिल्म है।
अब मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर कर बड़ा अपडेट दिया है। मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है कि इस फिल्म का रॉ स्टेटमेंट 3 मार्च को रिलीज होने वाला है। इस अनाउंसमेंट से पहले, मेकर्स ने 'द पैराडाइज' का एक नया पोस्टर रिलीज किया था, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस नए पोस्टर ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। फैंस इस पोस्टर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "आप अब कभी भी कौवे को पहले की तरह नहीं देखेंगे। 3 मार्च 2025 को 'रॉ स्टेटमेंट'।
कौए का क्लोज-अप
नैचुरल स्टार नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। अब मेकर्स ने इसका एक नया इंटेंस पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। इस पोस्टर में एक कौए का क्लोज-अप चेहरा दिख रहा है, जिसकी आंखों में चमकती रोशनी उसे और भी डरावना और रहस्यमयी बना रही है। ऊपर से कैप्शन ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है – "अब कौओं को पहले जैसा नहीं देख पाओगे!" ये पोस्टर साफ बता रहा है कि मेकर्स कुछ तगड़ा और हटके लेकर आ रहे हैं। श्रीकांत ओडेला की दमदार स्टोरीटेलिंग और नानी की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस को देखकर यही लग रहा है कि 'द पैराडाइज' एक कमाल की फिल्म होने वाली है। अब सबकी नजरें 3 मार्च पर टिकी हैं, जब मेकर्स ‘रॉ स्टेटमेंट’ के जरिए फिल्म की पहली झलक देने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited