साउथ मूवीज

Coolie X Review: रजनीकांत स्टारर को देख थिएटर में नाचने लगे दर्शक, फिल्म को बताया धमाकेदार

Coolie X Review: 14 अगस्त के दिन साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'कुली' (Coolie) को निर्माताओं ने आज रिलीज कर दिया है। इस मूवी को देखने के लिए कई लोगों ने इसे रजनीकांत की अब तक की बेस्ट बताया है तो कईयों को यह खास पसंद नहीं आई है।

FollowGoogleNewsIcon

Coolie X Review: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की नई गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'कुली' 14 अगस्त के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी। दर्शकों की बड़ी भीड़ रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर 'कुली' को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रही है। रजनीकांत के फैन्स ने फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद अपने रिव्यू एक्स अकाउंट पर शेयर करने शुरू कर दिए हैं। कई लोगों ने रजनीकांत की 'कुली' (Coolie) को धमाकेदार बताया है तो कईयों की उम्मीदों पर यह खरा नहीं उतर पाई है। आइए दर्शकों द्वारा दिए गए रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।

Rajinikanth's Coolie

एक यूजर ने रजनीकांत की 'कुली' मूवी देखने के बाद अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि इसका फर्स्ट हाफ के साथ-साथ सेकंड पार्ट भी काफी बोरिंग है। फिल्म में आमिर खान के कैमियो भी इतना शानदार नहीं है जितनी उम्मीद की गई थी। उपेन्द्र की एक्टिंग की तारीफ हुई है। वहीं दूसरी ओर फिल्म में श्रुति हासन और सत्यराज के प्लाट को बेवजह खींचा गया है। कई लोगों ने रजनीकांत स्टारर की तारीफ भी है। थिएटर के अंदर से जो वीडियो सामने आए हैं उनके मुताबिक फैन्स रजनीकांत की मूवी को देखकर तालियां बजा रहे हैं और हर सीन को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुली' में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, श्रुति हासन, सत्यराज, आमिर खान, रचिता राम, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, कन्ना रवि और मोनिशा ब्लेसी सहित कई एक्टर्स अहम रोल में नजर आ रहे हैं। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।

End Of Feed