साउथ मूवीज

Coolie: रजनीकान्त की एंट्री पर शो बीच में रोककर नाचने लगे लोग, थिएटर के बाहर ढोल-नगाड़ों ने मचा दिया तहलका

Coolie Fans go Crazy: रजनीकान्त के फैंस की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। फैंस रजनीकान्त को देवता की तरह मानते है। ये कहने की जरूरत नहीं कि फिल्म रिलीज के पहले दिन ही लोग थिएटर में दीवानों की तरह डांस कर रहे हैं। कोई ढोल बजा रहा है तो कोई फूलों की माला चढ़ा रहा है।
Coolie Fans go Crazy

Image Source: x

Coolie Fans go Crazy: सुपरस्टार रजनीकान्त( Rajinikanth) की फिल्म कुली ( Coolie) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे जिसकी झलक आज दिख गई। रजनीकांत के फैंस की दीवानगी इतनी है कि लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। तमिल सिनेमा के फैंस के लिए रजनीकान्त की फिल्म का रिलीज होना किसी त्योहार से कम नहीं है। ऐसा ही नजारा आज सुबह से ही थिएटर्स में नजर आ रहा है। लोग ढोल नगाड़ों के साथ सुबह से ही थिएटर के बाहर खड़े हैं। कुछ लोग हाथों में फूलों की माला लेकर पोस्टर्स पर चढ़ा रहे हैं। थिएटर का ये नजारा देखने लायक है।

सुबह-सुबह फिल्म रिलीज होने पर लोग जश्न मनाते नजर आ रहे। जिसकी वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसमें सिनेमाघरों के बाहर ढोल की गड़गड़ाहट पर नाचते लोग, ज़ोरदार जयकारे लगाती और रजनीकांत( Rajinikanth) के बड़े-बड़े कटआउट पर मालाएँ चढ़ाती भीड़ दिखाई दे रही है। कई जगहों पर तो उनके पोस्टर पर दूध चढ़ाया जा रहा है। लोग सुपरस्टार को भगवान की तरह पूजते नजर आ रहे हैं। थिएटर्स से जो वीडियो सामने आ रही है उसमें लोग सीट पर बैठकर सीटियां बजा रहे हैं। एक वीडियो में तो जब रजनीकान्त की एंट्री होती है लोग फिल्म रोककर नाचने लग जाते हैं। ऐसा कुछ नजारा आज थिएटर्स में देखने को मिल रहा है।

बात करें फिल्म कुली की तो इसे लोकेश कंगराज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रजनीकान्त के साथ नागार्जुन( Nagarjuna) , आमिर खान( Aamir Khan) स्टार शामिल हैं। कुली को लेकर तमाम लोग ये दावा कर रहै हैं कि ये मूवी पहले दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने ये दावा किया है कि फिल्म कुली पहले दिन वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये कमाने वाली है। वहीं भारत में ये मूवी 100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited