साउथ मूवीज

मॉम टू बी कियारा आडवाणी को मिला साउथ सुपरस्टार से खास तोहफा, एक्ट्रेस ने शेयर की प्यारी सी फोटो

कियारा आडवाणी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी जल्द ही माता-पिता बनने वाले है। इसी खास मौके पर साउथ के एक कपल ने कियारा को एक खास गिफ्ट भेजे है। एक्ट्रेस ने हाल ही में इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस जल्द ही अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाली है। एक्ट्रेस और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में इस खास मौके पर कियारा आडवाणी को एक साउथ सुपरस्टार ने एक खास तोहफा भेजवाया है। आइए जानते हैं क्या हो वो खास तोहफा और किसने भेजवाया है।

Mom-to-be Kiara Advani

कियारा आडवाणी को उनके 'गेम चेंजर' को स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला से एक दिल को छू लेने वाला तोहफा मिला है। साउथ कपल ने अथम्मा की रसोई से घर का बना आम का अचार भेजवाया है। जिसकी तस्वीरें कियारा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और कपल का धन्यवाद किया है। कियारा आडवाणी ने साउथ कपल को 'लवली' कहते हुए धन्यवाद स्टोरी शेयर की है।

End Of Feed