साउथ मूवीज

The Raja Saab Teaser Fans Reaction: लौट आया प्रभास का पुराना अंदाज, कॉमेडी के साथ हॉरर का मसाला देखकर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

The Raja Saab Teaser Fans Reaction: कॉमेडी और हॉरर का मसाला लेकर प्रभास आ गए हैं। अब बाहुबली राज साब बन गया है जो एक पुरानी हवेली के डरावने लोगों से मिलता है। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है और लोगों के रिएक्शन भी आ गए हैं। लोगों का कहना है कि प्रभास लौट आया है ।
The Raja Saab Teaser Fans Reaction

The Raja Saab Teaser Fans Reaction

The Raja Saab Teaser Fans Reaction: साउथ के किंग एक्टर प्रभास( Prabhas) अपनी अगली फिल्म द राजा साब ( The Raja Saab) लेकर जल्द ही पेश होने वाले हैं। लंबे समय से इसके इंतजार में बैठे दर्शकों के लिए टीम ने फिल्म का दमदार टीजर रिलीज कर दिया है। द राजा साब का टीजर एकदम जबरदस्त और धांसू अंदाज में लॉन्च किया गया। एक बड़े से इवेंट के साथ मेकर्स ने प्रभास की फिल्म का कटआउट लगाया और उसपर फूलों की बारिश कर दी। एक तरफ टीजर को देखने के लिए ऑफलाइन लोग मौजूद रहे वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। फिल्म का टीजर देखने के बाद लोग क्या कह रहे हैं यहाँ पढ़ लीजिए

द राज साब के टीजर में आपको हॉरर की शुरुआत से लेकर कॉमेडी के साथ अंत होता नजर आएगा। फिल्म में भव्य सेट नजर आ रहा, इसके वीएफएक्स से लेकर स्टारकास्ट तक हर चीज पर फैंस अपनी राय दे रहे हैं। प्रभास के फैंस का मानना है कि उनका पुराना अंदाज फिर से लौट आया है। सोशल मीडिया पर टीजर के क्लिप शेयर करते हुए एक यूजर ने कहा- " लुक, स्क्रीन प्रेसेंस, डायलॉग से लेकर हर चीज एकदम परफेक्ट है"।

फिल्म में निधि अग्रवाल फीमेल लीड रोल में है। उनकी एक्टिंग फैंस को पसंद आई। साथ ही उनका स्क्रीन टाइम में लोगों को अच्छा लग रहा है।

एक यूजर ने फिल्म के कमाल के वीएफएक्स पर नजर डाली है और टीजर से बेहद सुंदर क्लिप शेयर की है।

विंटेज रेबल लौट आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited