टीवी मसाला

'जल्दी ठीक हो जाओ...'- अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हुए अस्पताल में भर्ती, समर्थ जुरेल ने शेयर किया वीडियो

Ankita Lokhande Husband Vicky Jain Hospitalized: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन पर मुसीबत आ गिरी है। विक्की जैन अस्पताल में भर्ती हैं, उनके हाथों में ड्रिप भी लगी नजर आई। उनसे जुड़ा वीडियो समर्थ जुरेल ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की।

FollowGoogleNewsIcon

Ankita Lokhande Husband Vicky Jain Hospitalized: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस के पति विक्की जैन पर मुसीबत आ पड़ी है। विक्की जैन अस्पताल में भर्ती हैं और जहां उनके एक हाथ में पट्टी बंधी नजर आई तो वहीं दूसरे हाथ में ड्रिप लगी दिखाई दी। विक्की जैन से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे एक्टर समर्थ जुरेल ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। समर्थ जुरेल ने वीडियो शेयर करते हुए विक्की जैन के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी की।

फोटो क्रेडिट- अंकिता लोखंडे, समर्थ जुरेल इंस्टाग्राम

समर्थ जुरेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की जैन का वीडियो शेयर किया, जिसमें अंकिता लोखंडे भी नजर आईं। वीडियो में विक्की जैन के हाथ में पट्टी बंधी दिखाई दी और बाएं हाथ में ड्रिप लगी नजर आई। इस वीडियो के कैप्शन में समर्थ जुरेल ने लिखा, "बड़े भाई जल्दी से ठीक हो जाओ। मेरे टोनी शार्क।" समर्थ जुरेल, अंकिता लोखंडे के कंधे पर सिर रखकर रोने की एक्टिंग करते दिखे। हालांकि अभी तक विक्की जैन के अस्पताल में भर्ती होने की वजह सामने नहीं आई है।

फोटो क्रेडिट- समर्थ जुरेल इंस्टाग्राम

विक्की जैन के वायरल वीडियो को देख फैंस भी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते दिखाई दिये। बता दें कि विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे के साथ 'बिग बॉस 17' में कदम रखा था। लेकिन फिनाले से पहले विक्की जैन को घर से बेघर होना पड़ा। 'बिग बॉस 17' के अलावा विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे के साथ 'लाफ्टर शेफ्स' के दोनों सीजन्स में भी शिरकत की थी।

End Of Feed