टीवी मसाला

Bigg Boss 19: अमाल मलिक नहीं अतीत से मिले घाव के कारण रो पड़ीं नेहल, ट्रोल होते ही टीम ने खोले राज

Bigg Boss 19 Nehal Chudasama Cries Due To Past Trauma: 'बिग बॉस 19' की नेहल चुडासमा इन दिनों ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया, जिसके बाद वह जमकर ट्रोल हुईं। लेकिन अब नेहल चुडासमा की टीम ने बयान जारी किया है।
bigg boss 19 (52)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Nehal Chudasama Cries Due To Past Trauma: 'बिग बॉस 19' की नेहल चुडासमा इन दिनों लोगों के निशाने पर बनी हुई हैं। जहां पहले वह फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज के मुद्दे को जबरदस्ती खींचने के लिए ट्रोल हुई थीं तो वहीं बीते दिन नेहल चुडासमा, अमाल मलिक पर आरोप लगाने के कारण दर्शकों के निशाने पर आ गई हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नेहल चुडासमा को बाहर निकालने की मांग की। वहीं दूसरी ओर फराह खान भी 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के वीकेंड का वार में नेहल चुडासमा को आड़े हाथों लेती नजर आएंगी। ट्रोल्स के निशाने पर आते ही नेहल चुडासमा की टीम ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मिस यूनिवर्स इंडिया अमाल मलिक के कारण नहीं बल्कि अपने पास्ट ट्रॉमा की वजह से रोई थीं।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) की टीम ने लंबा-चौड़ा बयान जारी कर उनके रिएक्शन की सच्चाई जाहिर की। नेहल चुडासमा की टीम ने कहा, "हम बिग बॉस 19 के टास्क में हुई गलतफहमी पर प्रकाश डालना चाहेंगे। मामले को साफ करने के लिए हम कुछ चीजें साझा करेंगे। टास्क के दौरान वहां एक पल था, जब अमाल मलिक और नेहल के बीच चीजें फीजिकल हुईं। हम बताना चाहते हैं कि वहां नेहल का आरोप लगाने का या इल्जाम डालने का कोई इरादा नहीं था। जो चीज हुई, उसकी वजह नेहल का अतीत का ट्ऱमा है, जिसे वह हर बार नियंत्रित नहीं कर पाती है। उस पल में नेहल के पुराने घाव फिर से उभर गए, जिससे वो रिएक्शन आया।"

नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) की टीम यहीं नहीं रुकी। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "जब अमाल माफी मांगने आया तो नेहल के शब्द यही थे कि ये तुमसे जुड़ा नहीं है। वो अमाल को बताना चाहती थी कि रिएक्शन अमाल की वजह से नहीं है, बल्कि उन पुराने घाव के कारम हैं जिनसे नेहल अभी भी उबरने की कोशिश कर रही है। ये बहुत ही कमजोर पल था। एक ऐसा पल जो याद दिलाता है कि घाव रह जाते हैं, चाहे कितना भी इससे उबरने की कोशिश कर लो।" नेहल चुडासमा की टीम ने पोस्ट में आगे बताया कि लोग उन्हें जज कर रहे हैं, जबकि वो उस रिएक्शन का असली कारण नहीं जानते।

नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) की टीम ने पोस्ट में आगे लिखा, "हम उम्मीद करते हैं कि आप लोग ट्रोल्स से आगे बढ़कर देखें, हम उम्मीद करते हैं कि लोग उस महिला को देखें जो हर रोज ठीक होने की कोशिश कर रही है और वो इंसान करने की कोशिश कर रही है जो सम्मान के लायक है, दूसरों की तरह।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited