टीवी मसाला

Anupama Latest Spoiler: अनुपमा में होगी डिंपल और समर की शादी, बा और वनराज बनेंगे विलेन

Anupama Latest Spoiler Alert Episode 27 November 2022: अनुपमा में इन दिनों धमाकेदार ट्रैक चल रहा है। मेकर्स लोगों को रेप पीड़िता का एंगल दिखा रहे हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर है।

FollowGoogleNewsIcon

Anupama Latest Spoiler Alert Episode 27 November 2022: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में इन दिनों मजेदार ट्रैक चल रहा है। मेकर्स ने शो को एक नया मोड दे दिया है। मेकर्स शो को नंबर एक पर बनाए रखने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो में नई लव स्टोरी जल्द शुरू होने वाली है। शो में इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा डिंपल के दोषियों को हर किमत में सजा दिलाना चाहती है। सबसे पहले डिंपल के दोषी अनुपमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो अपनी जान बचाकर घर सुरक्षित पहुंच जाती है। हालांकि शाह और कपाड़िया परिवार के सदस्यों को गुंडों द्वारा लेटर मिलता है, जिसमें लिखा होता है कि इस केस को वापस ले लो वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा।

anupama (credit pic: instagram)

क्या अनुपमा की जिद्द घरवालों के लिए बनेगी मुसीबत

इन धमकी भरे लेटर्स को देखने के बाद बा अनुपमा से कहती है कि तुम्हारी ये जिद्द हम सबको मुसीबत में डाल देगी। अनुपमा कहती है अगर हम आज किसी को न्याय दिलाने के लिए खड़े नहीं होंगे तो कोई हमारे लिए खड़ा नहीं होगा। मैंने फैसला कर लिया है कि मैं डिंपल का हर हालत में साथ दूंगी। अनुपमा के साथ अनुज और समर होते हैं। घर के सभी सदस्य काफी डरे हुए हैं।

End Of Feed