Bigg Boss 16: उर्वशी ढोलकिया ने सुंबुल खान पर साधा निशाना, बोलीं- 'बिग बॉस में भाग लेने की कानूनी उम्र 25 वर्ष हो...'

Sumbul Touqeer and Urvashi Dholakia
Urvashi Dholakia on Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान खूब चर्चा में हैं। शो में शालीन भनोट के प्रति जुनूनी घोषित किए जाने के बाद से उन्हें अपने प्रशंसकों और प्रियजनों से बहुत समर्थन मिल रहा है। इसी के बाद एक दिन के लिए फहमान खान को भी शो में एंट्री मिली थी जिसके बाद सब कुछ बदल गया। हालांकि वीकेंड का वार एपिसोड ने फिर से इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। जहां दर्शकों ने शालीन भनोट, सुंबुल खान और टीना दत्ता के माता-पिता को आमने-सामने बैठकर बहस करते हुए देखा। अंत में सुम्बुल के पिता ने अपने 'कमीने' शब्दों के लिए माफी मांगी, जो उन्होंने शालीन और टीना के लिए इस्तेमाल किया था।
वैसे बिग बॉस के दर्शक इस पेरेंट्स-टीचर मीटिंग से बहुत खुश नहीं हैं। यहां तक कि एक टीवी अभिनेत्री जो, शो की प्रशंसक रही हैं, उनको शो में माता-पिता की भागीदारी का कॉन्सेप्ट बिल्कुल पसंद नहीं आया है। उर्वशी ढोलकिया ने खुलकर इस बारे में बात की है। नागिन 6 की अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया ने ट्विटर पर शो में माता-पिता के प्रवेश करने के बारे में अपनी राय शेयर की है। इसी के साथ उर्वशी ने सुंबुल की उम्र पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया है।
उर्वशी ढोलकिया ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी बार है जब हम #biggboss पर एक अभिभावक शिक्षक बैठक देख रहे हैं... अगर इस तरह का हस्त क्षेप होता रहा तो मुझे लगता है कि शो के फॉरमेट में अब से कंटेस्टेंट्स के लिए 25 साल या उससे अधिक की कानूनी आयु भी शामिल होनी चाहिए!'
गौहर खान भी इस सीजन को लेकर लगातार बेहद मुखर बनी हुई हैं। उन्होंने भी दावा किया है कि यह सुंबुल के पिता हैं जो उनका खेल बिगाड़ रहे हैं और उन्हें तुरंत अपना हस्तक्षेप बंद कर देना चाहिए।
आपको बताते चलें सलमान खान ने भी सुंबुल तौकीर खान के पिता को शांत रहने और अपनी बेटी को खेलने देने की सलाह दी है। सलमान का कहना है कि उसका अपना दिमाग है। आप सुंबुल का अपना खेल खेलने दीजिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited