टीवी मसाला

Bigg Boss 16: इस सीजन के 'Sidnaaz' बनना चाहते हैं शालीन और टीना! एक दूसरे के लिए प्यार का किया इजहार?

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में कई सदस्यों के बीच प्यार नजर आ रहा है फिर वो गौतम और सौंदर्य हों या प्रियंका और अंकित हों। हालांकि शालीन और टीना भी एक दूसरे को लेकर अपनी फीलिंग्स कई बार शेयर कर चुके हैं। दर्शकों के लग रहा है कि शालीन और टीन इस सीजन के सिडनाज (Sidnaaz) बनना चाहते हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • दूसरे सिडनाज बनना चाहते हैं टीना और शालीन।
  • शालीन के लिए टीना ने किया प्यार का इजहार।
  • शालीन के जन्मदिन पर टीना ने उनका बिस्तर फूलों से सजाया।

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में लव एंगल दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय होता है। यही वजह है कि हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच लव स्टोरी देखने को मिलती है। बिग बॉस 14 में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि सिद्धार्थ और शहनाज घर में केवल अच्छे दोस्तों की तरह एक साथ थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों को सिडनाज के नाम से बुलाना शुरू कर दिया। बिग बॉस 16 के सीजन में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) भी अब नए सिडनाज बनने की कोशिश कर रहे हैं। टीना और शालीन को उम्मीद है कि इससे उनकी गेम को फायदा हो सकता है।

tina dutta and shalin bhanot

Sidnaaz’ को कॉपी करते हैं शालीन और टीना?

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि शालीन और टीना जानबूझ कर क्लोज आते हैं ताकि उन्हें लाइमलाइट मिल सके। ताजा एपिसोड में टीना और शालीन यह बात करते नजर आए हैं कि उन्हें एक दूसरे से अलग रहना चाहिए क्योंकि टीवी पर गलत दिखाई देता है। शालीन, टीना को यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि उन दोनों को साथ में नहीं बैठना चाहिए, इससे उन दोनों की छवि धूमिल हो रही है। हालांकि दोनों एक्टर्स बार-बार यह मुद्दा जानबूझ कर उठा रहे हैं ताकि लोग उनको एक कपल की नजर से देखें। बिग बॉस के सीजन में कई बार ऐसा हो चुका है कि शालीन और टीना ने एक दूसरे के लिए फीलिंग्स भी शेयर की हैं।

टीना ने किया अपने प्यार का इजहार

बिग बॉस 15 के कल के एपिसोड में टीना, शालीन को लेकर काफी दुविधा में नजर आ रही थीं, जिसके बाद साजिद खान ने टीना को यह कहा कि उन्हें विश्वास है कि शालीन कभी भी उन्हें दुखी नहीं करेगा, हां ऐसा जरूर हो सकता है कि वह तुम्हे हमेशा खुश ना रखे। जिस पर जवाब देते हुए टीना ने कहा, ‘हां ऐसा ही होना चाहिए’। जिसके बाद फिर शालीन के जन्मदिन के मौके पर टीना ने उनका बिस्तर फूलों से सजा दिया, जो दर्शकों को काफी रोमांटिक लग रहा है।

End Of Feed