Bigg Boss 16: औरतों को कमजोर बताने पर भड़कीं Urvashi Dholakia, Shalin Bhanot को लगाई लताड़

Urvashi and Shalin
Urvashi Dholakia Slams Shalin Bhanot: 'बिग बॉस 16' दर्शकों का पसंदीदा रिएलिटी शो बनता जा रहा है। वीकेंड के वार पर सलमान खान ने सबसे कम वोट मिलने पर गोरी नागोरी को बाहर किया था। वहीं अब इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सौंदर्या शर्मा, गौतम विज, शालीन भनोट और टीना दत्ता नॉमिनेट हुए हैं। शालीन भनोट अक्सर घर में मौजदू कंटेस्टेंट्स के निशाने पर रहते हैं। बिग बॉस 16 के एपिसोड में शालीन भनोट और गौतम विज के बीच तगड़ी बहस हुई थी। इस बहस के दौरान शालीन ने गौतम को 'जनानी' 'औरत' और 'कमजोर' कहकर बुलाया था। शालीन की इस हरकत के लिए टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने शालीन भनोट को लताड़ लगाई है।
गौहर खान, राजीव अदातिया और कुशाल टंडन के बाद अब टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने शालीन भनोट को खरी-खोटी सुनाई है। उर्वशी ढोलकिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिस्टर शालीन भनोट मैं भी एक औरत हूं। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि तुम बस चिकन खाओ, औरतों के काम करने के लिए काम है!' एक यूजर ने उर्वशी के इस कमेंट के बाद लिखा, 'बिग बॉस ने शालीन को कुछ ज्यादा ही सिर पर चढ़ा लिया है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये आदमी कभी नहीं बदल सकता है। बिग बॉस उसको घर ही भेज दो, जो जी भर के चिकन खाएगा घर में।'
शालीन भट्ट के इस कमेंट के बाद कई लोगों ने घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को भी लताड़ लगाई है। लोगों का कहना है कि 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) केघर में केवल राशन के मुद्दों पर बात की जाती है लेकिन शालीन ने औरतों को कमजोर कहा है, इस बात पर घर में किसी ने भी स्टैंड नहीं लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited