टीवी मसाला

Bigg Boss 18: 'करण वीर मेहरा की परछाईं' बताकर विवियन डीसेना ने भरे चुम के कान, अविनाश ने भी डाला आग में घी

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Try To Instigate Chum Darang Again Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में ग्रुप बन चुके हैं। लेकिन अब कंटेस्टेंट्स एक-दूजे की दोस्ती तोड़कर गेम खेलने की फिराक में हैं। बीते दिन शो में विवियन डीसेना ने चुम दरांग के कान भरने की कोशिस की।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Try To Instigate Chum Darang Again Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' दिन पर दिन रोचक होता जा रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच का समीकरण भी देखने लायक है। अब कंटेस्टेंट्स ने दूसरों की दोस्ती पर प्रहार कर अपनी गेम दुरुस्त करने का पैंतरा अपनाना शुरू कर दिया है। जहां पहले करण वीर मेहरा को अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के कान भरते देखा गया। वहीं बाद में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने चुम दरांग और करण वीर मेहरा के बीच आग लगाने की कोशिश की। यहां तक कि विवियन डीसेना ने चुम दरांग को करण वीर मेहरा की परछाईं भी कह दिया।

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना ने भरे चुम दरांग के कान

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना चुम दरांग संग गेम की रणनीतियों के बारे में बात करते हैं। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने चुम दरांग से कहा, "तुम घर की सबसे मजबूत प्लेयर में से एक हो, क्योंकि तुम्हारा लेवल आगे बढ़ने वाला है। लेकिन मैं तुम्हें अकेला गेम में देख नहीं पा रहा। तुम करण की परछाईं बनकर रह गई हो।" विवियन डीसेना की बातें सुनकर चुम दरांग, करण वीर मेहरा संग अपनी दोस्ती के बारे में राय पेश करती हैं और कहती हैं कि जब भी जरूरत पड़ेगी, करण मेरे साथ होंगे। वहीं इन बातों में अविनाश मिश्रा ने आग में घी डालने की कोशिश की।

End Of Feed