Charu Asopa और Rajeev Sen बेटी की खातिर फिर आए एक-दूजे के साथ, तलाक का दर्द भूल बिताया क्वालिटी टाइम

चारू असोपा और राजीव सेन बेटी की खातिर फिर आए साथ
Charu Asopa Rajeev Sen Gets Together For Daughter Ziyana: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन ने अपने रिश्ते के कारण खूब सुर्खियां बटोरी हैं। राजीव सेन और चारू असोपा साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन साल 2023 में चारू असोपा और राजीव सेन (Rajeev Sen) अलग हो गए। हालांकि बेटी जियाना के लिए दोनों कई बार साथ आ चुके हैं। ऐसा ही हाल एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। दरअसल, चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन बेटी की खातिर फिर से एक साथ आए। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें तीनों साथ में खूब हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें: TV इंडस्ट्री छोड़ते ही मुश्किलों में पड़ी Charu Asopa, पैसे कमाने के चक्कर में भटकना पड़ रहा है दर-बदर
चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) की इन फोटोज ने फैंस को भी हैरान कर दिया है। चारू असोपा और राजीव सेन फोटोज में बेटी जियाना के साथ खूब एंजॉय करते नजर आए। तीनों के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखने को मिली। इन फोटोज को शेयर करते हुए राजीव सेन ने कैप्शन में लिखा, "मेरी खूबसूरत पोजर।" फोटोज देख कहा जा सकता है कि जियाना ने भी अपने पिता के साथ मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि राजीव सेन के सोशल मीडिया एकाउंट पर हर दूसरी पोस्ट उनकी बेटी से जुड़ी होती है।
राजीव सेन-चारू असोपा के एक होने की दुआ कर रहे हैं फैंस
राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) की तस्वीरें देख लोगों ने उनके फिर से एक होने की कामना की। एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हो।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आपका परिवार बेहद खूबसूरत है। आप फिर से साथ क्यों नहीं आ जाते।" तीसरे यूजर ने लिखा, "आप अपनी बेटी के लिए फिर से शादी क्यों नहीं कर लेते।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited