टीवी मसाला

Bigg Boss 19: लव ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहा है ये कंटेस्टेंट, घरवालों संग मिलकर अक्षय कुमार ने खोली पोल

Bigg Boss 19 Promo: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें घरवालों ने उस सदस्य का नाम बताया को लव ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहा है। खुद अक्षय कुमार ने पोल खोलते हुए जमकर मजे लिए जानिए नाम इस रिपोर्ट में।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Promo: छोटे परदे का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' के हर एपिसोड में जनता को नया तमाशा देखने को मिलता है। घर में खाने, टास्क और भी कई चीजों को लेकर जमकर कलेश हो रहे हैं। डबल इविक्शन के बाद घर में कुल 15 कंटेस्टेंट बचे हैं। गेम में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट जमकर प्लानिंग प्लॉटिंग भी करते हैं। अब हाल ही में मेकर्स ने शो से जुड़ा प्रोमो शेयर किया जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट की पोल खोली जो इस घर में लव ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहा है।

Image Source: Jio Hotstar

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट प्रोमो कि शुरुआत होती है सौरभ शुक्ला और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जो वीकेंड का वार में एक-एक कर घरवालों की पोल खोल रहे हैं। अक्षय कुमार घरवालों से सवाल करते हैं कि इस घर में वो सदस्य कौन है जो अपना स्वंयर चलाने की कोशिश कर रहा है। इसका जवाब पहले नीलम गिरी ने तान्या का नाम लेकर दिया और कहा कि वो चाहती है घर में कोई हैंडसम लड़का आए। फिर नेहल चुड़ासमा नाम लेती हैं बसीर अली का। नेहल कहती हैं कि बसीर तीर चलाते हैं जहां चल जाएगा। सिर्फ नेहल नहीं अभिषेक बजाज और अन्य घरवाले बसीर का नाम लेते हैं।

लोगों का ऐसा मानना है कि बसीर अली (Baseer Ali) पूरी कोशिश कर रहे हैं कि गेम के लिए वो लव ट्रायंगल बना लें। कभी बसीर को नेहल के साथ तो कभी फरहाना भट्ट संग देखा जाता है। हालांकि बसीर की ये पोल अक्षय और घरवालों ने साथ मिलकर नेशन टेवलीजन पर खोली। साथ ही जानकारी के लिए बता दें शो में डबल इविकशन हुआ जिसमें नतालिया और नगमा मिराजकर घर से बेघर हो गए।

End Of Feed