Bigg Boss 19: शहबाज बडेशा और अभिषेक बजाज के बीच हुई हाथापाई, मेकर्स उठाएंगे बड़ा कदम

Image Source: Jio Hotstar
Bigg Boss 19 Update: कलर्स टीवी का धमाकेदार रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स देख फैंस मेकर्स से इंप्रेस हैं। शो का आगाज हुए तीन हफ्ते बीत चुके हैं तो 16 कंटेस्टेंट्स भी अपने रंग दिखाने लगे। घर में आए दिन कलेश दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हैं। इस बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि अभिषेक बजाज और शहबाज बडेशा ने एक दूजे के साथ घर में मारपीट की। जी हाँ, शो के फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने ये दावा किया है।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की इस भयंकर लड़ाई कि शुरुआत अभिषेक बजाज और अमाल मलिक से होती है जिन्हे कुनिका सदानंद बहस करते हुए कहती हैं, 'रिस्पेक्ट शो मत करो अगर दिल में ना हो।' ये सुन अभिषेक ने जवाब दिया कि इज्जत कमानी होती है। इस बीच शहबाज बडेशा कुनिका का बचाव करने के लिए कूद पड़े, उन्होंने अभिषेक को कहा कि दिन में तुम हलवा मांगते हो उनसे खाने को, और अब ऐसे बाते। फिर क्या दोनों में बहस होने लगी। जवाब में अभिषेक ने कहा, अभी-अभी आया है तू, ज्यादा मत बोल। बाद में दोनों एक-दूसरे को धक्का देते हैं, और जमकर मारपीट होती है।
अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और शहबाज बडेशा (Shehbaz Badesha) की लड़ाई में घरवाले आकार उन्हे अलग करते हैं और बिग बॉस भी दोनों को कई बार वार्निंग भी देते हुए दिखाई दिए। अब ऐसा सुनने में आया है कि मेकर्स इस हाथापाई के चलते एक बड़ा फैसला लेंगे लेकिन क्या इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वैसे घर के नियम के मुताबिक अगर कोई भी हाथापाई करते हुए पाया जाता है तो उसे शो से निष्काषित कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited