टीवी मसाला

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...

Bigg Boss 19 Neelam Giri Doubts On Tanya Mittal Friendship: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में आज वीकेंड का वार पर धमाका होने वाला है। शो में तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती में भी दरार आती नजर आ रही है। इससे जुड़ा 'बिग बॉस 19' का प्रोमो वीडियो भी सामने आया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Neelam Giri Doubts On Tanya Mittal Friendship: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' का हर एपिसोड अपने साथ ढेर सारा मनोरंजन लेकर आता है। 'बिग बॉस 19' से जुड़े प्रोमो वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में आज वीकेंड का वार पर 'जॉली एलएलबी 3' कास्ट कोर्ट रूम ड्रामा करती नजर आएगी, जिसमें वह घर के सदस्यों को खड़ा करेगी। इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो कलर्स ने साझा किया है, जिसमें तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद कठघरे में खड़ी नजर आईं। वहीं नीलम गिरी उनके बीच खड़ी होकर सवालों के जवाब देती दिखीं।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि अक्षय कुमार ने नीलम से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद में से सबसे ज्यादा दोषी कौन है। आपकी कौन सी सखी को पीठ पीछे बात करने की बहुत आदत है? इसपर नीलम गिरी ने तान्या का नाम लिया। वहीं जब अक्षय कुमार ने तान्या मित्तल से पूछा कि आप इस जवाब से सहमत हैं या नहीं? इसपर तान्या ने जवाब दिया, "मैं जाती थी तो दोस्ती का फायदा उठाते हुए ये कह सकती थी कि मैं नाराज हो जाऊंगी अगर तू उनके पास गई तो।" वहीं नीलम गिरी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे कल ऐसा लगा है तान्या मित्तल को लेकर कि ये मुझे धोखा दे सकती हैं।"

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में तान्या मित्तल और नीलम गिरी का कोर्ट रूम ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ। अक्षय कुमार ने नीलम से सवाल किया कि क्या तान्या पीठ में छुरा घोप सकती है? इसपर नीलम गिरी ने हां में जवाब दिया। वहीं जब उनसे पूछा गया कि कौन है जो अपनी बात से अक्सर पलट जाता है। इसपर नीलम गिरी ने जवाब दिया, "मुझे ऐसा लगता है ना सर कि मैम को कई बार खुद भी याद नहीं रहता कि उन्होंने क्या-क्या बोला है?" नीलम गिरी की बातें सुनकर अक्षय कुमार ने कहा कि ऐसा क्यों लग रहा है कि आप बच बचाकर जवाब दे रही हैं। डर लगता है क्या आपको उनसे, सपने में आएंगी वो आपके, नागिन बनकर डस लेंगी।

End Of Feed