टीवी मसाला

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो का हिस्सा होंगे रफ्तार, मेकर्स ने रैपर को किया अप्रोच

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों को अप्रोच कर रहे हैं। हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि जेनिफर मिस्त्री को शो के लिए कॉन्टैक्ट किया गया। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इसे अफवाह बताया था। अब बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 के लिए इस रैपर को अप्रोच किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस शो को लेकर हर रोज कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है। वहीं मेकर्स तमाम बड़े सेलेब्स को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। हाल ही में टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम जेनिफर मिस्त्री को लेकर ये खबर सामने आई थी कि उन्हें शो के लिए कॉन्टैक्ट किया गया। इस बीच एक नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि रैपर रफ्तार और बिग बॉस के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है।

pic credit- colors tv/raftaar instagram

बिग बॉस 19 में धमाल मचाएंगे रफ्तार

सीएनएन न्यूज 18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक, रैपर रफ्तार और बिग बॉस 19 के मेकर्स के बीच बात हुई है। वे दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन अभी रैपर ने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। अगर वे हां कहते हैं, तो बिग बॉस 19 में दिखेंगे। अगर सच में रफ्तार बिग बॉस में नजर आएंगे तो इस बात से फैंस पक्का खुश होंगे। हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत शो में नजर आ सकती हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर ये साफ कर दिया है कि वो बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बनेंगी। वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम जेनिफर मिस्त्री ने कहा कि इस सीजन के लिए उन्हें नहीं बुलाया गया है। लेकिन बिग बॉस 18 के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था।

कब टीवी पर दस्तक देगा बिग बॉस 19

जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 19 टीवी पर 24 अगस्त को दस्तक देगा। इसके अलावा ये रिटलिटी शो ओटीटी पर भी दिखाया जाएगा। ऐसी खबरें सामने आई है कि ये सीजन काफी लंबा होने वाला है। सभी लोग सलमान खान के इस शो को देखने के लिए बेताब हैं।

End Of Feed