टीवी मसाला

Bigg Boss 19: शादीशुदा मर्द को दिल दे बैठी हैं तान्या मित्तल! राज खोलते हुए बोलीं कुनिका- वो मानसिक रूप से परेशान...

Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand Neelam Giri Talks About Tanya Mittal Life: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में बीते दिन दिखाया गया कि कुनिका सदानंद और नीलम गिरी, तान्या मित्तल के बारे में बात करती नजर आईं और उनकी निजी जिंदगी से भी पर्दा उठाया।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand Neelam Giri Talks About Tanya Mittal Life: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर धमाका करना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 19' में हर एक कंटेस्टेंट गेम में बने रहने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहा है। बीते दिन शो में दिखाया गया कि अमाल मलिक के हाथ घर की सत्ता लगी। इसके अलावा भी 'बिग बॉस 19' में खूब बवाल देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर कुनिका सदानंद और नीलम गिरी, तान्या मित्तल की निजी जिंदगी के बारे में बात करते नजर आए। दोनों ने बातों-बातों में ये हिंट दिया कि तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को शादीशुदा मर्द से प्यार हुआ है। इतना ही नहीं, उनके माता-पिता के रिश्ते से भी पर्दा उठाया।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' में दिखाया गया कि नीलम गिरी और कुनिका सदानंद गार्डन एरिया में बैठकर तान्या मित्तल के बारे में बात कर रही थीं। नीलम ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को लेकर कहा, "कभी-कभी वो ऐसी बातें कह देती है कि लगता है जैसे इसकी जिंदगी में कुछ तो हुआ है। वो खुलकर नहीं बोलती, लोग उसे अपनी धारणाओं से उसे आंकने लगते हैं।" वहीं कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल के बारे में कहा, "उसकी कहानी कुछ और है। एक बार उसने मुझसे सवाल किया कि शादीशुदा इंसान से प्यार करना अच्छी बात है या नहीं? तो मैंने कहा कि शादीशुदा आदमी से प्यार करने में बुराई नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि उसके मन में कुछ और है।"

तान्या मित्तल के माता-पिता नहीं हैं साथ!

End Of Feed