टीवी मसाला

Ranbir Kapoor की 'रामायण' से खुश नहीं हैं TV की सीता माता, बोलीं 'इस पर बार-बार मूवी बनाने की जरूरत नहीं...'

Deepika Chikhalia Not Happy With Ranbir Ramayan: रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता माता बनकर सबका दिल जीतने वाली दीपिका चिखलिया, रणबीर कपूर की 'रामयण' से खुश नहीं हैं। उन्होंने प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का जिक्र करते हुए तर्क दिया है कि इस विषय पर बार-बार फिल्म नहीं बननी चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Deepika Chikhalia Not Happy With Ranbir Kapoor Ramayan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर के खाते में इस वक्त कई हाई बजट मूवीज मौजूद हैं, जिनके साथ वह बड़े पर्दे पर तूफान मचाने के लिए भी तैयार हैं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की इन फिल्मों में एक 'रामायण' भी शामिल है, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और इसमें उनके साथ सई पल्लवी अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगी। रणबीर कपूर की 'रामायण' को लेकर जहां फैंस की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर है तो वहीं रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता बनने वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने इसपर आपत्ति जाहिर की है। उनका कहना है कि बार-बार 'रामायण' पर फिल्म बनाने की जरूरत नहीं है।

रणबीर कपूर की 'रामायण' से खुश नहीं हैं दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'रामायण' (Ramayan) से नाखुश दिखाई दीं। उन्होंने इसका कारण साझा करते हुए इंडिया टुडे से कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे उन लोगों पर थोड़ा हैरानी हो रही है जो 'रामायण' पर ही मूवी बना रहे हैं। क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ये आपको बनानी चाहिए। लोग इसे गलत दिशा में ले जा रहे हैं। मेरा मानना है कि 'रामायण' बार-बार नहीं बनती रहनी चाहिए। क्योंकि जब वे इसे बनाने का फैसला करते हैं, इसमें कुछ नया जोड़ने का सोच लेते हैं, जैसे नई कहानी, नया एंगल, नया लकु।"

End Of Feed