टीवी मसाला

Exclusive: मीरा देओस्थले के सपोर्ट में आईं सोनल वेंगुरलेकर, खोला प्रोड्यूसर महेश पांडे का सारा काला चिट्ठा

Sonal comes forward to support Meera Deosthale: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस मीरा देओस्थले हाल ही में काफी सुर्खियों में आ गईं। उन्होंने 'विद्या' प्रोड्यूसर महेश पांडे पर फीस न चुकाने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब सोनल वेंगुरलेकर ने भी उनका समर्थन किया है। आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हैं...
सोनल वेंगुरलेकर ने खोली महेश पांडे की पोल

सोनल वेंगुरलेकर ने खोली महेश पांडे की पोल

Sonal comes forward to support Meera Deosthale: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस मीरा देओस्थले अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियों में आ गई थीं। उन्होंने 'विद्या' प्रोड्यूसर महेश पांडे पर आरोप लगाया था कि साल 2020 में शो बंद होने के बाद भी मेकर्स ने अभी तक उनकी फीस नहीं चुकाई है। हालांकि महेश पांडे ने मीरा देओस्थले (Meera Deosthale) के इन आरोपों को झूठा करार दिया। लेकिन अब एक्ट्रेस सोनल वेंगुरलेकर (Sonal Vengurlekar) ने भी मीरा देओस्थले का सपोर्ट किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने टाइम्स नाउ को दिये इंटरव्यू में महेश पांडे की पोल भी खोली।

यह भी पढ़ें: इन 9 TV सितारों की मेहनत की कमाई हजम कर गए मेकर्स, पाई-पाई के लिए हाथ फैलाने पर हुए मजबूर

सोनल वेंगुरलेकर (Sonal Vengurlekar) ने बताया कि उनका शो 'ये वादा रहा' महेश पांडे के ही साथ था, जिसमें वह पहली बार लीड एक्ट्रेस बनी थीं। इस शो के बाद उन्होंने 'गुप्ता ब्रदर्स' भी महेश पांडे के साथ ही किया था और दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी। सोनल के मुताबिक, महेश उनके पापा के समान थे, ऐसे में वह उनपर भरोसा भी करने लगी थीं। लेकिन बाद में महेश ने पैसों के मामले में उन्हें भी धोखा दे दिया। सोनल वेंगुरलेकर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "शो दुर्भाग्य से कोविड-19 में बंद हो गया। लेकिन मेरे पैसे मिलने में एक साल लग गए। जून या जुलाई 2021 में मुझे मेरे पैसे मिले। अपना खुद का पैसा ही लेने के लिए मुझे इतना हताश होना पड़ा।"

सोनल वेंगुरलेकर (Sonal Vengurlekar) ने महेश पांडे की पोल खोलते हुए आगे कहा, "लॉकडाउन में किसी के पास कोई भी काम नहीं था। ऐसी स्थिति थी कि मुझे मेरे घर की ईएमआई देनी थी और सारे खर्चे भी रुके हुए थे। मैं इतनी हताश हो गई कि मैंने उन्हें मेल लिखा, 'अगर आपने मेरे पैसे नहीं दिये तो मेरे पास खुदकुशी के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। उसके बाद जो भी होगा तो वो आप पर इल्जाम जाएगा।' जब मैंने उनको ऐसा मेल किया, तब उधर से उन्होंने गुस्से में मेल लिखा कि तुम जैसे एक्टर्स के साथ मैं काम नहीं करूंगा।"

सोनल वेंगुरलेकर (Sonal Vengurlekar) ने बताया कि रोने-दोने के बाद भी महेश पांडे ने उनके पैसे तो चुकाए, लेकिन टीडीएस नहीं दिया। यहां तक कि उनकी पत्नी ने भी सोनल वेंगुरलेकर को इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश की। सोनल ने बताया कि महेश पांडे उन्हें धमकी देते थे कि मैं मार्किट में बोल दूंगा कि मेरा दिवाला निकल गया है, कोई मेरा कुछ नहीं कर पाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited