टीवी मसाला

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: सत्या को छोड़ चव्हाण परिवार में लौटी सई, धांसू ट्विस्ट देख दर्शक भी हैरान

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 06th May 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। शो में जल्द अंबा और नीनाद के लव अफेयर का खुलासा होने वाला है जिसे जानने के बाद सभी घरवालों के होश उड़ जाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 06th May 2023 Full Episode: गुम है किसी के प्यार में नील भट्ट (Neil Bhatt), आयशा सिंह (Ayesha Singh), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) लीड रोल प्ले कर रहे हैं। शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। सई घरवालों के लिए अपनी पहली रसोई में मैंगो मस्तानी बनाती हैं। सई की सास अंबा कहती है कि तेरा पति ही ये नहीं खाएगा। सई फिर भी सत्या से पूछती हैं। उसे मैंगो मस्तानी अच्छी लगती है। सत्या को खुश देखकर अंबा और पूरे परिवार के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। पाखी के जाने से विनायक काफी उदास है।

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein (credit pic: instagram)

ने क

विनायक अपनी मां को बहुत याद करता है। विराट पत्रलेखा को ढूंढने की तमाम कोशिश करता है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलता है। पूरा परिवार पाखी के घर छोड़ने की वजह से परेशान और दुखी है। काकू और अश्विनी विनायक को खाना खिलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वो कुछ खाने से मना कर देता है। विनायक परेशान होकर सई को फोन करता है और बताता है कि मेरी मम्मी मुझे छोड़कर चली गई। सई विनायक से मिलने चौव्हाण हाउस होती है।

विनायक के लिए विराट के घर में रहेगी सई

सई विनायक को समझाती है कि पाखी जल्द घर वापस आ जाएगी।विराट सई से कहता है कि तुम मेरे घर में कदम मत रखना। सई विराट को सबक सिखाते हुए कहती है कि ये मुझे तुमसे जानने की जरूरत नहीं है कि रिश्ते कैस निभाए जाते हैं। शो के अपकमिंग ट्रैक में जल्द अंबा और नीनाद का आमना - सामने होने वाला है। अंबा को देखकर नीनाद को अपनी गलती का एहसास होता है। नीनाद की आंखें शर्म से झुकी हुई होती है। वहीं, अंबा के सभी जख्म फिर से हरे हो जाते हैं। अंबा और नीनाद के अफेयर के बारे में जानकर काकू और बाकी लोग हैरान रह जाएंगे।

End Of Feed