Anupama Spoiler: अनुपमा के बाद टूटेगी पाखी की शादी, माया करेगी बंद कमरे में अनुज संग हदें पार

anupama spoiler (credit pic: instagram)
Anupama Spoiler Alert: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्रैक लेकर आने वाले हैं। शो में अनुज और अनुपमा के मिलने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। आज के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा के साथ होती है, जहां पूरा शाह परिवार जश्न के माहौल में डूबा होता है। अनुपमा की मां कांता उसे अच्छे से सजाती है क्योंकि वो लंबे समय बाद अनुज से मिलेगी। घर में किंजल, काव्या मिलकर डांस करते हैं। अनुज भी अनुपमा से मिलने के लिए बेकरार है।
छोटी अनुज से कहती हैं कि आपने मम्मी के लिए कोई गिफ्ट लिया। अनुज और अनु की तैयारियां देखकर माया को जलन महसूस होती है। वो अनुज को रोकने की कोशिश करती है। लेकिन अनुज उसकी बात नहीं मानेगा। माया की पागलपन को रोकने के लिए उसे थप्पड़ मार देता है। घर में अनुज और अनुपमा की वापसी से अंकुश बहुत खुश होता है। लेकिन बरखा और अधिक को लगता है कि उनसे सब कुछ एक बार फिर छीन लिया गया है। बरखा अधिक के कान भरते हुए कहती हैं कि ये सब पाखी की वजह से हो रहा है।
पाखी भी अपनी मां अनुपमा की तरह है जिसे अपने पति से ज्यादा परिवार की चिंता है। अधिक और पाखी के बीच जमकर झगड़ा होता है। अधिक गुस्से में पाखी पर हाथ उठा देगा। अधिक की इस हरकत की वजह से पाखी अपना घर छोड़कर आ जाती है और इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लेती है। दूसरी तरफ वनराज काव्या से कहता है कि मैं इस शादी में नहीं रहना चाहता हूं तुम मेरा घर छोड़कर चली जाओ। काव्या घर छोड़कर जाने से मना कर देती है। काव्या के घर छोड़ने की बात पर किंजल कहती हैं कि वो भी अपनी बेटी परी के साथ चली जााएगी। शो में बहुत सारा ड्रामा होने वाला है। मेकर्स जल्द शो में लीप लेकर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited