टीवी मसाला

Ishita Dutta बेटी के जन्म के बाद पड़ीं बीमार, दो साल के बेटे वायू की तबीयत भी हुई नासाज; अस्पताल में हैं भर्ती

Ishita Dutta Hospitalized Along With Son Vayu: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन हाल ही में उनकी और बेटे वायू की तबीयत पर गाज गिर गई है, जिससे इशिता दत्ता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इशिता दत्ता ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Ishita Dutta Hospitalized Along With Son Vayu: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अपनी एक्टिंग से जबरदस्त पहचान कायम की है। इशिता दत्ता ने टीवी की दुनिया में तो कई हिट सीरियल्स किये ही हैं, साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं। बीते महीने इशिता दत्ता ने बेटी को जन्म दिया था और दूसरी बार मां बनी थीं। लेकिन बेटी के जन्म के कुछ वक्त बाद से ही इशिता दत्ता (Ishita Dutta) की तबीयत खराब होने लगी। ऐसे में एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। लेकिन इशिता दत्ता के साथ-साथ उनके दो साल के बेटे वायु की तबीयत पर भी गाज गिर गई है और वह भी अपनी मां के साथ अस्पताल में भर्ती दिखा। इशिता दत्ता ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर स्टोरीज शेयर कर दी है।

फोटो क्रेडिट- इशिता दत्ता इंस्टाग्राम

इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि ये महीना उनके लिए काफी मुश्किल रहा। उन्होंने अपना और वायु का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वे पहले से काफी बेहतर हैं। इशिता दत्ता ने इस बारे में लिखा, "ये बहुत ही मुश्किल महीना रहा। इस वक्त, जब मुझे अपनी बेटी के साथ होना चाहिए। मैं लगातार अस्पताल में चक्कर काट रही हूं। शुक्र है कि मैं और वायु पहले से बेहतर हैं। आप लोगों में से बहुत लोग मेरे वजन कम होने के बारे में सवाल कर रहे थे। ये मैंने जानबूझ कर नहीं किया है, बल्कि तबीयत खराब होने की वजह से हुआ है।"

End Of Feed