टीवी मसाला

दीपिका कक्कड़ ने खुद को बताया इस शो का सबसे बड़ा फैन, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफ़ों के पुल

Dipika Kakar on KSBKBT 2: स्टार प्लस का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) रिलीज हो चुका है जिसे देख हर कोई काफी खुश है। ऐसे में पहला एपिसोड देख दीपिका कक्कड़ ने खुद को सीरियल का सबसे बड़ा फैन बताया।
Dipika Kakar on KSBKBT 2

Image Source: Dipika Kakar Instagram

Dipika Kakar on KSBKBT 2: टीवी दुनिया का आइकोनिक सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। करीब 25 सालों बाद सीरियल ने अपने दूसरे सीजन के साथ टीवी पर दस्तक दी जिसे देख सब खुश हैं। सीरियल के पहले एपिसोड को जनता से खूब प्यार मिला। तुलसी और मिहिर विरानी की जोड़ी को सालों बाद देख फैंस को पुराने दिन याद आ गए। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस दीपिका भी सीरियल की दीवानी हैं। खुद दीपिका ने सीरियल के पहले एपिसोड को देख अपना रिव्यू दिया। यहाँ देखिए दीपिका का पोस्ट।

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने 'क्योंकि सास भी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के पहले एपिसोड की झलक शेयर कर लिखा वे वापस आ गए हैं!!!!!! ऐसा लगता है जैसे वे हमारी ज़िंदगी से कभी गए ही नहीं थे!!!! उफ ये यादें.. तब भी फैन थी आज भी फैन हूं। 'क्योंकि कि एक वफादार दर्शक। आप सभी को ढेर सारा प्यार। दीपिका ने पहले एपिसोड में दिखाई दिए तुलसी और सरिता के सीन को शेयर किया। दीपिका कक्कड़ सीरियल कि कितनी बड़ी वाली फैन है इस पोस्ट से साफ हो गया है।

दीपिका के साथ साथ फैंस भी तुलसी विरानी उर्फ स्मृति ईरानी को वापिस स्क्रीन पर देख कर खुशी से झूम उठे हैं। पहले एपिसोड में तुलसी ने अपने परिवार को आइकोनिक स्टाइल से सभी का परिचय कराया। सिर्फ यही नहीं सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' में दोबारा हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद और अमर उपाध्याय जैसे स्टार्स देखने को मिले। इसी के साथ दीपिका कक्कड़ इन दिनों लिवर कैंसर बीमारी से जूझ रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited