KSBKBT 2 Spoiler: अपनी शादी की सालगिरह पर शर्मिंदगी झेलेगी तुलसी, परी की गुपचुप प्रेम कहानी से उठेगा पर्दा

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Reboot Spoiler: टीवी के धमाकेदार शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब अपने दूसरे सीजन के साथ छोटे पर्दे पर धूम मचा रहा है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को शुरू हुए दो ही दिन हुए हैं, लेकिन इस शो ने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। पहले दिन से ही शो में ट्विस्ट और टर्न्स आने शुरू हो गए। जहां पहले दिन दिखाया गया कि कैसे तुलसी अपने पूरे परिवार को समेटकर रखती है। लेकिन दूसरी ओर उसकी बेटी परी को अभी भी लगता है कि विरानी परिवार उन्हें अपना नहीं मानता है। वहीं दूसरे दिन भी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में कई महाट्विस्ट देखने को मिले।
यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ ने खुद को बताया इस शो का सबसे बड़ा फैंस, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफ़ों के पुल
बेटी और मेहमानों के बीच शर्मिंदा होगी तुलसी
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में दिखाया गया कि तुलसी के वजन के कारण उसका ब्लाउज उसे फिट नहीं होता है। ऐसे में उसकी बेटी उसका साथ देने की जगह उसे नीचा दिखाना शुरू कर देती है और मिहीर को फिट बताती है। वहीं पार्टी में भी तुलसी सिंपल सी साड़ी पहनकर आ जाती है, जिसपर गायत्री बातें बनाती है। पार्टी के बीच मेहमान किसी और को तुलसी समझकर बधाइयां देते हैं, जिससे तुलसी का दिल दुखता है। लेकिन गायत्री जब तुलसी का परिचय कराती है तो वो लोग भी उसे नीची नजर से देखते हैं। हालांकि मिहीर इन सबमें अपनी पत्नी का पक्ष लेने से पीछे नहीं हटता।
मुसीबत में फंसेगा तुलसी का बेटा अंगद
एनिवर्सरी पार्टी में केक कटिंग का वक्त होता है, लेकिन अंगद पार्टी से गायब होता है। तुलसी और मिहीर केक काटने ही वाले होते हैं कि तुलसी के पास फोन आता है। अंगद उसे बचाने के लिए कहता है और पुलिस स्टेशन बुलाता है। तुलसी बहाना करके वहां से निकलती है और पुलिस थाने पहुंचती है। वहां उसे पता चलता है कि अंगद की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। हालांकि अंगद कहता है कि वो निर्दोष है। तुलसी किसी तरह से अपने बेटे को बचाकर वापिस ले आती है। अंगद मिहीर से सच छुपाने के लिए कहता है, जिससे तुलसी को तकलीफ पहुंचती है।
गुस्से में अपने अफेयर से पर्दा उठाएगी परीधी
पार्टी में मिहीर के दोस्त अपने बेटे के साथ आते हैं। मिहीर तुलसी से बताता है कि वह अपने दोस्त के बेटे को परीधी से मिलवाना चाहता है, जिससे उनकी शादी की बात की जा सके। ये बातें परी सुन लेती है और गुस्से में कमरे में चली जाती है। वहां तुलसी भी जाती है और उसे देखकर परी अपना गुस्सा निकालने लगती है। परी ये तक कह देती है कि वो किसी और से प्यार करती है और तुलसी को अब ये बात मिहीर को बतानी पड़ेगी।
सीरियल में क्या होगा अगला ट्विस्ट
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में दिखाया जाएगा कि तुलसी परी के अफेयर की बात मिहीर को बताती है और कहती है कि वो किसी और को पसंद करती है। इस बात से मिहीर नाराज होता है और तुलसी से कहता है कि तुम्हें ये बात मालूम कैसे नहीं थी। तुम मां हो, पूरे दिन घर में करती क्या हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited