टीवी मसाला

Khatron Ke Khiladi 15 को रिलीज से पहले मिला मेकर्स से तगड़ा झटका, रोहित शेट्टी का भी चढ़ा पारा

Khatron Ke Khiladi 15 Stuck Due To Producers Rohit Shetty Upset Over It: टीवी के धमाकेदार रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के अपकमिंग सीज 15 को मेकर्स के चक्कर में तगड़ा झटका लगा है। मेकर्स की हरकतों के कारण रोहित शेट्टी का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Khatron Ke Khiladi 15 Stuck Due To Producers Rohit Shetty Upset Over It: टीवी के धमाकेदार रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'खतरों के खिलाड़ी' का नया सीजन दस्तक देने के लिए टीवी पर तैयार है। शो के लिए अभी तक कई सितारों को भी अप्रोच किया जा चुका है, जिसमें अविनाश मिश्रा से लेकर ईशा मालवीय जैसे कई सितारे शामिल हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर खबर थी कि मई में इसकी शूटिंग के लिए सभी कंटेस्टेंट्स विदेश रवाना भी हो जाएंगे। लेकिन इन सबसे पहले ही 'खतरों के खिलाड़ी 15' (Khatron Ke Khiladi 15) और इसके बाकी अपकमिंग सीजन को तगड़ा झटका लगा है।

'खतरों के खिलाड़ी' के अपकमिंग सीजन को लगा तगड़ा झटका

बताया जा रहा है कि 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) के प्रोड्यूसर बानीजे एशिया ने बीच रास्ते में ही रोहित शेट्टी के शो का साथ छोड़ दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों का कहना है, "कुछ सितारों को पहले ही शो के लिए तय कर लिया गया था और बाकी स्टार्स के नामों की चर्चा टीम के साथ जारी थी। चैनल के सामने मेकर्स द्वारा फैसला सुनाने से पहले ही सेलिब्रिटीज की रिलीज डेट भी तय की जा चुकी थी। प्रोड्यूसर के फैसले ने रोहित शेट्टी को हैरान कर दिया है, वहीं चैनल अब नए ऑप्शन की तलाश में लगा हुआ है।"

End Of Feed