टीवी मसाला

Uff Ye Love Hai Mushkil: टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं शब्बीर आहलुवालिया, 18 साल छोटी इस हसीना संग लड़ाएंगे इश्क

Shabir Ahluwalia To Romance With This 18 Year Younger Actress Onscreen: टीवी के चर्चित एक्टर शब्बीर आहलुवालिया छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' के साथ टीवी पर लौटेंगे। लेकिन इस शो में शब्बीर आहलुवालिया 18 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे।
शब्बीर आहलुवालिया संग पर्दे पर इश्क लड़ाएगी ये एक्ट्रेस

शब्बीर आहलुवालिया संग पर्दे पर इश्क लड़ाएगी ये एक्ट्रेस

Shabir Ahluwalia To Romance With This 18 Year Younger Actress Onscreen: टीवी के चर्चित एक्टर शब्बीर आहलुवालिया ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शब्बीर आहलुवालिया के हाथ जो भी किरदार लगा, उन्होंने उसे बखूबी अदा किया है। 'कुमकुम भाग्य' से लेकर 'राधा मोहन' तक में शब्बीर आहलुवालिया ने अपनी एक्टिंग से झंडे गाड़ दिये थे। खास बात तो यह है कि एक बार फिर से शब्बीर आहलुवालिया छोटे पर्दे पर तूफानी वापसी के लिए तैयार हैं। शब्बीर आहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' में नजर आएंगे, जिससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है। वहीं अब इस शो के लिए टीवी की चर्चित हसीना का नाम भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के लिए ऑडिशन लेकर राजन शाही ने दिखाया आशी सिंह को ठेंग

शब्बीर आहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) के 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' का प्रोमो वीडियो बीते दिन सामने आया था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था। प्रोमो वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि शब्बीर आहलुवालिया के शो की प्रेम कहानी बेहद हटकर होने वाली है। वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो शो के लिए 'मीत' एक्ट्रेस आशी सिंह का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह सीरियल में शब्बीर के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। हालांकि अभी तक आशी सिंह की ओर से मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

बता दें कि आशी सिंह से पहले एक्ट्रेस येशा रुघानी और सुंबुल तौकीर खान का नाम भी शब्बीर आहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) के 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' के लिए सामने आया था। लेकिन माना जा रहा है कि मेकर्स ने आशी सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है। सीरियल सोनी सब पर रिलीज होगा, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited