Celebrity Masterchef: निक्की और तेजस्वी को मात देकर गौरव खन्ना ने जीती चमचमाती ट्रॉफी, इनाम में मिले लाखों रुपये

गौरव खन्ना ने जीता 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ'
Gaurav Khanna Wins Celebrity Masterchef Trophy Defeated Nikki Tamboli And Tejasswi Prakash: टीवी के धमाकेदार शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का बीती रात फिनाले था, जिसमें गौरव खन्ना से लेकर तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और मिस्टर फैजू ने अपनी किस्मत आजमाई। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के फिनाले में कुकिंग की दुनिया से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की। वहीं फिनाले में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने बाकी सबको मात देते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। गौरव खन्ना को 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में जीत दर्ज करने के लिए ट्रॉफी के साथ-साथ लाखों रुपये का कैश प्राइज भी मिला। उनकी जीत से फैंस की खुशी सातवें आसमान पर नजर आई।
यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef: जीत से पहले गौरव खन्ना ने खोला अपना रेस्टॉरेंट, 'अनुपमा' के नक्शे कदम पर चलकर कमाएंगे पैसा
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में जहां गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपनी कुकिंग से सबको इंप्रेस करते हुए विजेता का पद हासिल किया। वहीं दूसरी ओर निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने। बताया जा रहा है कि गौरव खन्ना को जीत के लिए ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये कैश प्राइज भी मिला है। इसके अलावा गौरव खन्ना ने शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए 4 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से फीस वसूली थी। बता दें कि गौरव खन्ना ने फिनाले में एक शाकाहारी डिश बनाई थी, जिसका नाम उन्होंने 'दक्षिण भारत' रखा था और इसके साथ दक्षिण भारत को सम्मान देने की कोशिश की थी।
कुछ दिनों पहले निशाने पर आ गए थे गौरव खन्ना
बता दें कि 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने एक डेजर्ट बनाया था, जिसकी वजह से वह निशाने पर आ गए थे। उस डिश के लिए गौरव पर आरोप लगे थे कि उन्होंने युरोप के एक शेफ की कॉपी की है। हालांकि इस मामले में शेफ विकास खन्ना ने उनका समर्थन किया था। वहीं राजीव सेन ने भी उनका सपोर्ट करते हुए कहा था कि एक्टर ने प्रेरणा ली है, कॉपी नहीं किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited