टीवी मसाला

Kushal Tandon के घर में बगैर इजाजत घुस गया अंजान शख्स, नाराजगी जाहिर कर एक्टर बोले- सीमाएं लांघना सही नहीं...

Kushal Tandon Reveals Man Entered In His House Without Permission: टीवी के चर्चित एक्टर कुशाल टंडन ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन आज कुशाल टंडन के साथ एक हादसा हो गया। एक शख्स बगैर उनकी इजाजत के उनके घर में घुस आया।

FollowGoogleNewsIcon

Kushal Tandon Reveals Man Entered In His House Without Permission: टीवी के चर्चित एक्टर कुशाल टंडन ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। कुशाल टंडन ने 'एक हजारों में मेरी बहना है' से लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद वह 'बेहद' और 'बरसातें' जैसे सीरियल में भी नजर आए। कुशाल टंडन बीते कुछ दिनों से अपने और शिवांगी जोशी के ब्रेकअप के कारण सुर्खियों में बने हुए थे। लेकिन हाल ही में कुशाल टंडन के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर जानकारी दी कि एक अंजान शख्स उनके घर में बगैर इजाजत घुस आया। कुशाल टंडन ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की, साथ ही ये भी कहा कि उनके मां-बाप भी उनके साथ रह रहे हैं और उनकी सुरक्षा एक्टर के लिए बेहद जरूरी है।

फोटो क्रेडिट- कुशाल टंडन इंस्टाग्राम

कुशाल टंडन (Kushal Tandon) की इंस्टाग्राम स्टोरी देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई। कुशाल टंडन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "हेलो आप सभी को। आज कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में बात करना मुझे बहुत जरूरी है। जब मैं बाहर था तो एक फैन मेरे घर में बगैर इजाजत के घुस आया। मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि ये सही नहीं है। मेरे मम्मी-पापा मेरे साथ रहते हैं और उनकी शांति व सुरक्षा मेरे लिए किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है। मैं आप लोगों का प्यार समझता हूं, आप लोगों के समर्थन के प्रति आभारी भी हूं। लेकिन निजी सीमाओं को लांघना मेरे लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।"

End Of Feed