टीवी मसाला

Munawar Faruqui का बेटा मिकाइल अस्पताल में हुआ भर्ती, मेहजबीन कोटवाला ने सीने से लगाकर यूं रखा ख्याल

Munawar Faruqui Son Mikael Faruqui Hospitalised: टीवी की दुनिया की चर्चित पर्सनालिटी मुनव्वर फारूकी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन हाल ही में उनके परिवार पर मुसीबत आ गई है। दरअसल, मुनव्वर फारूकी का बेटा मिकाईल अस्पताल में भर्ती है। वहीं उनकी पत्नी मेहजबीन कोटवाला उनका ख्याल रखती दिखाई दीं।
मुनव्वर फारूकी के बेटे की तबीयत हुई खराब

फोटो क्रेडिट- मेहजबीन कोटवाला/मुनव्वर फारूकी इंस्टाग्राम

Munawar Faruqui Son Mikael Faruqui Hospitalised: टीवी की दुनिया की चर्चित पर्सनालिटी मुनव्वर फारूकी ने अपने अंदाज और टैलेंट से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। मुनव्वर फारूकी आखिरी बार 'फर्स्ट कॉपी' में नजर आए, जो कि एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। वहीं जल्द ही वह 'पति पत्नी पंगा' भी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ होस्ट करते नजर आएंगे। लेकिन करियर से इतर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के परिवार पर गाज गिर गई है। दरअसल, मुनव्वर फारूकी के बेटे मिकाइल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं मुनव्वर फारूकी की पत्नी मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala), मिकाइल का ख्याल रखती हुई नजर आईं।

यह भी पढ़ें: Pati Patni Aur Panga को मिली रिलीज डेट, इस दिन शुरू होगा TV की जोड़ियों का इम्तिहान

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की पत्नी मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर मिकाइल संग फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें वह उसे सीने से लगाई नजर आईं। फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि अस्पताल में वह मिकाइल के साथ रुकी हैं और उसका खूब ख्याल रख रही हैं। मेहजबीन कोटवाला ने मिकाइल संग अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ मेरा बच्चा। सभी मां-बाप के लिए, वायरल इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। थोड़ा ज्यादा सावधानियां बरतें। अपने बच्चों पर नजर रखें, उनकी साफ-सफाई देखें और ख्याल रखें।"

मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) के कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिकाइल फारूकी को वायरल इंफेक्शन हुआ है। बता दें कि मेहजबीन कोटवाला, मिकाइल की सगी मां नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी वह उसपर सगी मां से ज्यादा प्यार लुटाती हैं। खुद मुनव्वर फारूकी ने भी फराह खान के व्लॉग में बताया था कि उन्होंने मेहजबीन कोटवाला संग शादी अपने बेटे मिकाइल की खातिर की थी। वहीं दूसरी ओर मेहजबीन की स्थिति भी कहीं न कहीं मुनव्वर फारूकी जैसी ही थी। मेहजबीन कोटवाला की 10 साल की बेटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited