टीवी मसाला

Munawar Faruqui का बेटा मिकाइल अस्पताल में हुआ भर्ती, मेहजबीन कोटवाला ने सीने से लगाकर यूं रखा ख्याल

Munawar Faruqui Son Mikael Faruqui Hospitalised: टीवी की दुनिया की चर्चित पर्सनालिटी मुनव्वर फारूकी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन हाल ही में उनके परिवार पर मुसीबत आ गई है। दरअसल, मुनव्वर फारूकी का बेटा मिकाईल अस्पताल में भर्ती है। वहीं उनकी पत्नी मेहजबीन कोटवाला उनका ख्याल रखती दिखाई दीं।

FollowGoogleNewsIcon

Munawar Faruqui Son Mikael Faruqui Hospitalised: टीवी की दुनिया की चर्चित पर्सनालिटी मुनव्वर फारूकी ने अपने अंदाज और टैलेंट से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। मुनव्वर फारूकी आखिरी बार 'फर्स्ट कॉपी' में नजर आए, जो कि एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। वहीं जल्द ही वह 'पति पत्नी पंगा' भी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ होस्ट करते नजर आएंगे। लेकिन करियर से इतर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के परिवार पर गाज गिर गई है। दरअसल, मुनव्वर फारूकी के बेटे मिकाइल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं मुनव्वर फारूकी की पत्नी मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala), मिकाइल का ख्याल रखती हुई नजर आईं।

फोटो क्रेडिट- मेहजबीन कोटवाला/मुनव्वर फारूकी इंस्टाग्राम

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की पत्नी मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर मिकाइल संग फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें वह उसे सीने से लगाई नजर आईं। फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि अस्पताल में वह मिकाइल के साथ रुकी हैं और उसका खूब ख्याल रख रही हैं। मेहजबीन कोटवाला ने मिकाइल संग अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ मेरा बच्चा। सभी मां-बाप के लिए, वायरल इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। थोड़ा ज्यादा सावधानियां बरतें। अपने बच्चों पर नजर रखें, उनकी साफ-सफाई देखें और ख्याल रखें।"

End Of Feed