रामानंद सागर की Ramayan के कारण TV के राम-सिया ने 4 साल तक नहीं मनाई दिवाली, खुद एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह

Dipika Chikhlia Reveals That They Could Not Celebrate Diwali During Ramayan: रामानंद सागर की 'रामायण' ने टीवी के इतिहास में अपनी अलग ही जगह बनाई हुई है। सालों बाद भी रामानंद सागर की 'रामायण' को लोग बहुत चाव से देखना पसंद करते हैं। 'रामायण' से न केवल लोगों की आस्था जुड़ी हुई है, बल्कि इसका हिस्सा रह चुके कलाकारों को भी लोगों के दिलों में खास जगह मिली हुई है। रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) में एक्टर अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया तो वहीं दीपिका चिखलिया ने देवी सीता का रोल अदा किया था। इस शो के बाद लोग अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया(Dipika Chikhlia) को सच में राम-सीता मानने लगे थे। यहां तक कि कई बार उन्हें भगवान राम और देवी सीता के नाम से संबोधित भी किया जाता था। लेकिन बता दें कि 'रामायण' की शूटिंग के दौरान दीपिका चिखलिया सहित शो के बाकी कलाकार करीब 4 साल तक अपने घर पर दिवाली नहीं मना पाए थे।
दीपिका चिखलिया(Dipika Chikhlia) ने इस बात का खुलासा खुद न्यूज 24 को दिये इंटरव्यू में किया था। 'रामायण' (Ramayan) की सीता माता यानी दीपिका चिखलिया बताया था कि शूटिंग के दौरान उन्हें अपने घर पर चार साल तक दिवाली मनाने का मौका नहीं मिला। एक्ट्रेस ने इस बात की वजह भी जाहिर की थी। दीपिका चिखलिया के मुताबिक, 'रामायण' की शूटिंग महाराष्ट्र के बॉर्डर के पास शेड्यूल हो रही थी। सीरियल को उमरगांव में शूट किया गया था, जो कि नंदुरबार तालुका का एक छोटा सा गांव है। ये जगह महाराष्ट्र के बॉर्डर पर मौजूद नंदुरबार जिले में मौजूद है। दीपिका चिखलिया ने बताया कि सीरियल की शूटिंग काफी लंबी चलती थी। साथ ही कलाकारों के ठहरने की जगह भी शूटिंग के आसपास थी। लेकिन ये लोकेशन कलाकारों के अपने घरों से काफी दूर थी। ऐसे में उनके लिए वहां जा पाना बेहद मुश्किल होता था।
दीपिका चिखलिया(Dipika Chikhlia) ने उसी इंटरव्यू में आगे बताया था कि लंबी दूरी की वजह से कास्ट और क्रू मेंबर्स अपने घर तक नहीं जा पाते थे। जिससे उन्हें त्यौहारों पर भी अपने परिवार और घर से दूर रहना पड़ता था। दीपिका चिखलिया ने इस बारे में कहा था कि 'रामायण' और 'लव कुश', दोनों शो की शूटिंग करीब 4 साल तक चली, जिससे पूरे शेड्यूल के दौरान वे कलाकार दिवाली मनाने कभी भी घर नहीं जा पाए। हालांकि दीपिका चिखलिया और 'रामायण' के बाकी कलाकारों का ये बलिदान उनके लिए काफी अहम साबित हुआ, क्योंकि आज भी उन कलाकारों को टीवी के इतिहास में अलग उपाधि मिली हुई है।
बता दें कि रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) 1987 में डीडी नेशनल पर शुरू हुई थी। इस सीरियल में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के अलावा सुनिल लहरी, अरविंद त्रिवेदी और दारा सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये टीवी जगत के इतिहास का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो था। कोविड-19 के दौरान इसे दोबारा टेलीकास्ट किया गया था और उस वक्त भी इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited