टीवी मसाला

Naagin 7 में एंट्री मारेगा ये Bigg Boss OTT 3 का ये स्टार, एकता कपूर के शो को दिलाएगा छप्परफाड़ TRP

Bigg Boss OTT 3 This Contestant Approached For Naagin 7: डेली सोप क्वीन एकता कपूर अपने धमाकेदार शो 'नागिन 7' के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। शो के लिए जहां एक तरफ प्रियंका चाहर चौधरी ने प्रोमो वीडियो शूट कर लिया है तो वहीं अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' के पॉपुलर कंटेस्टेंट का नाम 'नागिन 7' के लिए सामने आया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss OTT 3 This Contestant Approached For Naagin 7: डेली सोप क्वीन एकता कपूर अपने धमाकेदार शो 'नागिन' के सातवें सीजन के साथ टीवी की दुनिया में दस्तक देने के लिए तैयार है। एकता कपूर ने 'नागिन 7' के लिए तैयारियां जोरों-शोरों पर शुरू कर दी हैं, वहीं शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। 'नागिन 7' (Naagin 7) के लिए बीते दिन खबर आई थी कि एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को शो के लिए अप्रोच किया गया है और उन्होंने 'नागिन 7' का प्रोमो वीडियो भी शूट कर लिया है। वहीं अब एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो के लिए एक और कलाकार का नाम सामने आया है, जो 'नागिन 7' में अहम भूमिका अदा करता दिखाई देगा।

फोटो क्रेडिट- 'नागिन 7' फैनपेज

'नागिन 7' (Naagin 7) के लिए अप्रोच किये गए वो एक्टर और कोई नहीं बल्कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम विशाल पांडे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर और डिजिटल सेंसेशन विशाल पांडे को 'नागिन 7' का ऑफर मिला है। वह शो में अहम भूमिका अदा करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इस बात पर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं मेकर्स या फिर विशाल पांडे ने भी मामले को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन अगर वह शो का हिस्सा बनते हैं तो यह उनका टीवी डेब्यू होगा।

End Of Feed