टीवी मसाला

Naagin 7 का हिस्सा बनने की खबर पर विशाल पांडे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये आईकॉनिक शो है और मैं...

Vishal Pandey Breaks Silence On Doing Naagin 7: टीवी पर जल्द ही एकता कपूर का धमाकेदार शो 'नागिन 7' दस्तक देने वाला है। बीते दिन इस शो से विशाल पांडे का नाम जुड़ा था। ऐसे में अब इस मामले पर विशाल पांडे ने चुप्पी तोड़ी है और अटकलों कसे पर्दा उठाया है।

FollowGoogleNewsIcon

Vishal Pandey Breaks Silence On Doing Naagin 7: कलर्स का धमाकेदार शो 'नागिन' अपने सातवें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है। एकता कपूर जोरों-शोरों पर 'नागिन 7' की तैयारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि शो में एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई देंगी। यहां तक कि उन्होंने शो के लिए प्रोमो वीडियो भी शूट कर लिया है। वहीं दूसरी ओर 'नागिन 7' (Naagin 7) के लिए डिजिटल सेंसेशन और 'बिग बॉस ओटीटी 3' स्टार विशाल पांडे का भी नाम सामने आया था। उन्हें लेकर बताया जा रहा था कि वह शो में अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। लेकिन अब इस मामले पर खुद विशाल पांडे ने चुप्पी तोड़ी है।

फोटो क्रेडिट- नागिन 7 फैनपेज, विशाल पांडे इंस्टाग्राम

'नागिन 7' (Naagin 7) के सिलसिले में इंडिया फोरम ने विशाल पांडे से जुड़ने की कोशिश की। एक्टर से 'नागिन 7' को लेक लग रही अटकलों के बारे में सवाल किया गया। ऐसे में विशाल पांडे ने कहा, "नागिन 7' भारत के सबसे आईकॉनिक शो में से एक है। मैं इस वक्त ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकता। लेकिन अभी के लिए, मैं दर्शकों पर ही अंदाजा लगाने के लिए छोड़ रहा हूं।" विशाल पांडे ने 'नागिन 7' पर घुमा-फिराकर जवाब दिया। हालांकि उनका रिएक्शन देखकर कहा जा सकता है कि वह शो में दिखाई देंगे।

बता दें कि 'नागिन 7' (Naagin 7) के लिए विवियन डीसेना का नाम भी सामने आया था। एक्टर के सिलसिले में कहा जा रहा था कि वह 'नागिन 7' में मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। लेकिन बीते दिन एकता कपूर संग बातचीत में विवियन डीसेना ने ये तो साफ किया कि वह जल्द ही एक्टिंग में कमबैक करने वाले हैं। लेकिन जब एकता ने उनसे सवाल किया कि क्या वह सांपों से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। इसपर विवियन डीसेना ने 'ना' में जवाब दिया।

End Of Feed