टीवी मसाला

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: अनजाने में अपने ही ससुर की जान बचा लेगी भाग्यश्री, ऋषभ की सच्चाई का होगा पर्दाफाश

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: ऋषभ मन ही मन भाग्यश्री के लिए दीवाना हुआ जा रहा है। आने वाले एपिसोड में कहानी की सच्चाई से धीरे-धीरे पर्दा हटेगा। पिछले एपिसोड में आपने देखा भाग्यश्री हॉस्पिटल पहुँच जाती है। वहीं आज रात देखने को मिलेगा कि भाग्यश्री ने अनजाने में ऋषभ के पापा की जान बचा ली है।
Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler

Image Source: x Sony Liv

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 के साथ धूम मचा रहा है। धीरे-धीरे शो ऋषभ और भाग्यश्री की लाइफ की कहानी की परत उतर रही है। फैंस को भी सच जानने का बेसब्री से इंतजार है। एक तरफ जहां भाग्यश्री ऋषभ से बेहद प्यार करती है दूसरी तरफ ऋषभ भाग्यश्री से इतनी नफरत करता है कि उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। हालांकि ऋषभ मन ही मन भाग्यश्री के लिए दीवाना हुआ जा रहा है। आने वाले एपिसोड में कहानी की सच्चाई से धीरे-धीरे पर्दा हटेगा। पिछले एपिसोड में आपने देखा भाग्यश्री हॉस्पिटल पहुँच जाती है। वहीं आज रात देखने को मिलेगा कि भाग्यश्री ने अनजाने में ऋषभ के पापा की जान बचा ली है।

ऋषभ के पापा की बचाई जान

ऋषभ भाग्यश्री को हॉस्पिटल में देख लेगा। ऋषभ भाग्या से कहता है कि तुम मेरा पीछा क्यों कर रही हो। भाग्यश्री कहती है कि मैं तुम्हारा फोन ट्रैक कर रही थी। ऋषभ के पापा को खून की जरूरत होती है और नर्स कहती है कि किसी को खून देना पड़ेगा नहीं तो उनकी जान चली जाएगी। भाग्यश्री फैसला करती है कि वह मरीज को खून देगी। हालांकि वह मरीज कोई और नहीं बल्कि ऋषभ के पापा होते हैं।

घर छोड़कर गई सौम्या

दूसरी तरफ अय्यर परिवार में हंगामा खड़ा हो गया है। क्योंकि कार्तिक की हरकतों से परेशान होकर सौम्या घर छोड़कर चली जाएगी। सौम्या कहती है कि मैं ऐसे कामचोर इंसान के साथ नहीं रह सकती। उसके जाने कार्तिक परेशान हो जाता है और घर में हंगामा खड़ा हो जाता है।

ऋषभ के पापा और भाग्यश्री की दुश्मनी का होगा खुलासा

पिछले कुछ समय से एपिसोड में दिखाया जा रहा था कि भाग्यश्री ने ऋषभ के पापा के साथ कुछ ऐसा किया है जिस वजह से वह जेल में गए। आज एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि भाग्यश्री ने ऋषभ के पापा के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी जिस वजह से वो जेल में गए। अब ऋषभ भाग्यश्री से बदला लेगा और उसके कोर्ट में पेश करेगा।

शो में होगी न्यू एंट्री

शो में नई किरदार की एंट्री होगी जिसकी ऋषभ के परिवार से पुरानी दुश्मनी है। वह शो में कदम रखेगी और भाग्यश्री को कपूर परिवार के खिलाफ भड़काएगी। आगे शो में देखना मजेदार होगा कि भाग्यश्री और ऋषभ के रिश्ते पर क्या होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited