Raghav Juyal ने 'बॉम डिगी' फेम Sakshi Malik को सरेआम मारा तमाचा, एक्ट्रेस ने भी गुस्से में खींचे एक्टर के बाल

फोटो क्रेडिट- साक्षी मलिक इंस्टाग्राम, राघव जुयाल इंस्टाग्राम
Raghav Juyal Slaps Bom Diggy Song Fame Sakshi Malik In Viral Video: डांस रियलिटी शो से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले राघव जुयाल ने एक्टिंग में भी झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राघव जुयाल न केवल बॉलीवुड की हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, बल्कि उन्होंने कई वेब सीरीज भी की हैं। लेकिन हाल ही में करियर से इतर राघव जुयाल अपने एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में आ गए हैं। राघव जुयाल (Raghav Juyal) वीडियो में 'बॉम डिगी' फेम साक्षी मलिक से झगड़ते नजर आए। इतना ही नहीं, झगड़े के बीच राघव जुयाल और साक्षी मलिक हाथापाई पर भी उतर आए। दोनों ने एक-दूजे को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' के सेट पर बड़ा हादसा, बुरी तरह घायल हुआ ये डांसर
राघव जुयाल (Raghav Juyal) अपने वायरल वीडियो में 'बॉम डिगी' फेम साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के साथ किसी बात पर झगड़ते नजर आए। वीडियो में जहां पहले साक्षी मलिक ने राघव जुयाल के बाल खींचकर उन्हें मारने की कोशिश की तो वहीं बाद में राघव जुयाल ने भी बातों-बातों में साक्षी मलिक को तमाचा मार दिया। दोनों का ही गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया। झगड़े के बीच साक्षी मलिक रोती दिखाई दीं, वहीं राघव जुयाल ने कहा, "खुद का कोई ईमान-धर्म नहीं है तुम लोगों का।"
राघव जुयाल (Raghav Juyal) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के इस झगड़े में वहां मौजूद लोग बीच-बचाव करते दिखाई दिये। इसे देखते ही फैंस के बीच हड़कंप मच गया, हालांकि दोनों कलाकारों ने सच से पर्दा उठाने में जरा भी देर नहीं की। राघव जुयाल ने वीडियो को लेकर मैसेज लिखा, "गाइज ये केवल हमारे प्ले स्क्रिप्ट के लिए सीन प्रैक्टिस थी। इसे सच बिल्कुल न समझें। बस अच्छा एक्टर बनने की प्रैक्टिस है।" वहीं साक्षी मलिक ने भी सच से पर्दा उठाते हुए लिखा, "दोस्तों ये एक सीन है हमारे हाल ही के प्रैक्टिस सेशन का। यहां किसी को चोट पहुंचाने या दिल दुखाने का इरादा नहीं था। केवल चार एक्टर एक परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि आप समझेंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited