टीवी मसाला

Charu Asopa ने जानबूझकर बेटी को किया राजीव सेन से दूर, Ex की बखिया उधेड़ सुष्मिता सेन के भाई ने खोली पोल

Rajeev Sen Gets Angry On Charu Asopa Says She Is Not Struggling Financially: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस चारू असोपा ने मुंबई को हमेशा के लिए छोड़ दिया है और बीकानेर में बसने का फैसला किया है। चारू असोपा के सुर्खियों में आते ही अब राजीव सेन ने चुप्पी तोड़ी है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajeev Sen Gets Angry On Charu Asopa Says She Is Not Struggling Financially: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस चारू असोपा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'मेरे अंगने में' जैसे सीरियल्स से खूब लोकप्रियता हासिल की है। चारू असोपा हाल ही में अपने एक वीडियो के कारण चर्चा में आ गई थीं, जिसमें वह ऑनलाइन सूट बेचते हुए दिखाई दीं। चारू असोपा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि अब वह मुंबई छोड़कर बीकानेर में रहने चली गई हैं, क्योंकि मुंबई में रहना उनके लिए बेहद महंगा था। चारू असोपा ने ये भी बताया कि उन्होंने राजीव सेन (Rajeev Sen) को मैसेज किया था और वह कभी भी अपनी बेटी से मिलने के लिए आ सकते हैं। लेकिन अब चारू असोपा चारू असोपा (Charu Asopa) की इन बातों पर राजीव सेन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस की पोल खोलते हुए कहा कि चारू ने बेटी जियाना को उनसे दूर करने में महारत हासिल की हुई है।

चारू असोपा की राजीव सेन ने खोली पोल

चारू असोपा (Charu Asopa) के वीडियोज वायरल होने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स ने राजीव सेन से जुड़ने की कोशिश की। वहीं राजीव सेन ने चारू असोपा की पोल खोलन में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजीव सेन ने चारू के सिलसिले में कहा, "चारू ने मेरी बेटी को मुझसे दूर करने में महारत हासिल की हुई है। लेकिन मुझे जियाना के लिए बुरा लगता है, क्योंकि इन सब में वो पिस रही है। आखिरी बार मैं जियाना से जनवरी में मिला था। मुझे लगता है कि जितना मैं उसे याद करता हूं, उतना वो भी करती होगी। जब मैं दिल्ली में काम के सिलसिले में था तो मैंने चारू से बीकानेर आकर जियाना से मिलने के लिए कहा। लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। अब वो सबसे कह रही हैं कि मैं बीकानेर जाकर अपनी बेटी से मिल सकता हूं, मेरे पास हक है। मुझे तो नहीं लगता कि मेरे पास कोई हक है, खासकर तब जब मैंने कोशिश की और मुझे जवाब नहीं मिला। इससे ज्यादा मैं क्या करूं?"

End Of Feed