Rakhi Sawant की मां को हुआ ब्रेन ट्यूमर और कैंसर, अस्पताल से शेयर किया दिल दहला देने वाला वीडियो

rakhi sawant
rakhi sawant mother fights brain tumor and cancer: राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन के नाम से जाना जाता है। वह कई बिग बॉस सीजन का हिस्सा रही हैं और हाल ही में उन्हें बिग बॉस मराठी में देखा गया। बिग बॉस 4 मराठी में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में राखी सावंत ने प्रवेश किया और टॉप-5 में जगह बनाई। हालांकि वह शो नहीं जीत सकीं और 9 लाख रुपए की प्राइज मनी लेकर शो से बाहर हो गईं। अब शो के बाद राखी सावंत को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा। राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया है कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर हो गया है और वह कैंसर से लड़ रही हैं।
राखी सावंत ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो
राखी ने एक वीडियो अस्पताल से शेयर किया है जिसमें उनकी मां बिस्तर पर लेटी हैं। राखी की मां का इलाज चल रहा है। राखी की आंखों में आंसू हैं और उन्होंने सभी से अपनी मां के लिए दुआ करने को कहा है। वीडियो में राखी सावंत बताती हैं कि जब वह बिग बॉस 16 के घर के अंदर थीं तो उन्हें किसी ने नहीं बताया कि उनकी मां अस्पताल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत की मां को मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीडियो में राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल खान को भी देखा जा सकता है। आदिल हमेशा से राखी का सपोर्ट सिस्टम रहे हैं और जरूरत के समय में उनके साथ दिखे हैं।
राहुल वैद्य, अफसाना खान, सोफिया हयात और अन्य कई हस्तियों ने राखी सावंत की मां के लिए शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं भेजी हैं। पिछले दिनों राखी सावंत के परिवार के समर्थन में सलमान खान और सोहेल खान सामने आए थे, जब उनकी मां को सर्जरी कराने की जरूरत थी। राखी सावंत ने खान भाइयों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था। हम राखी सावंत की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

Bigg Boss 19 Latest Promo: नीलम गिरी के ठुमकों पर फिदा हुए घरवाले, जीशान कादरी ने शायरी करते हुए तान्या मित्तल को मारा नाता

'No Entry 2' से बाहर हुए दिलजीत दोसांझ, बोनी कपूर ने पुष्टि करते हुए कहा, 'हम दोनों अब कभी...'

'Param Sundari' Box Office collection Day 5: सिद्धार्थ-जान्हवी की चमकी किस्मत, 5 दिनों में कमाए इतने करोड़

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में मृदुल तिवारी ने कुनिका सदानंद की उड़ाई धज्जियां, कर दिया खेल

Love and War: मुसीबत में फंसे संजय लीला भंसाली, राजस्थान में लाइन प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited