टीवी मसाला

आवारा कुत्तों पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से झूम उठीं रुपाली गांगुली, ट्वीट कर बोलीं- एक बड़ी जीत...

Rupali Ganguly on Supreme Court Order: आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के आवारा कुत्तों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है जो डॉग लवर्स के पक्ष में दिया गया। इस फैसले से रूपाली गांगुली काफी ज्यादा खुश है और इसे जाहीर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर कर डाला।

FollowGoogleNewsIcon

Rupali Ganguly on Supreme Court Order: सुप्रीम कोर्ट ने अपने 11 अगस्त को सुनाए फैसले का संशोधन किया जिसमें दिल्ली-एनसीआर के सभी कुत्तों को शेल्टर होम का आदेश दिया गया था। लेकिन अब आज कोर्ट ने इस फैसले में बदलाव करते हुए डॉग लवर्स को खुश कर दिया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सिर्फ रेबीज और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में रखा जाएगा। इसी के साथ आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण होगा इसके बाद ही उन्हे वापिस उसी जगह पर छोड़ दिया जाए। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने इस फैसले की तारीफ की है।

Image Source: Rupali Ganguly Instagram

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) लिखती हैं 'करुणा की बड़ी जीत! माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में संशोधन करने और दिल्ली में आवारा कुत्तों की नसबंदी और उन्हें छोड़ने की अनुमति देने के लिए आभारी हूँ। यह कदम न केवल लोगों को रेबीज और अधिक जनसंख्या के खतरों से बचाता है, बल्कि हमारे मूक साथियों को सम्मान के साथ जीने का अवसर भी देता है।' रूपाली समेत बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की वाहवाही की।

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली एक डॉग लवर है उन्होंने सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर कई आवारा कुत्तों को जगह भी दी और उनका पालन पोषण कर रही हैं। रूपाली ने हमेशा सही का साथ और गलत के खिलाफ आवाज उठाई है। इसी के साथ सीरियल 'अनुपमा'(Anupama) कि बात करें तो ये टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की गद्दी पर विराजमान है। आगे आने वाले एपिसोड में अनुपमा के दुप्पटे में आग लग जाएगी तो राही उसकी जान बचाएगी।

End Of Feed