टीवी मसाला

'सुपर डांसर चैप्टर 5' के मंच पर भावुक हुईं भारती सिंह, इस कंटेस्टेंट का दर्द देख नहीं रुके आंसू

Bharti Singh Goes Emotional In Super Dancer Chapter 5: टीवी का सबसे बेहतरीन रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 5' आ चुका है। इस हफ्ते शो में गेस्ट के रुप में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शामिल होंगे। जहां एक तरफ शो में दोनों कॉमेडियन हँसी का माहौल बनाएंगे, वहीं दूसरी कंटेस्टेंट शैंकी के लिए भारती के दिल में प्यार उमड़ेगा।
bharti

photo credit: sony

Bharti Singh Goes Emotional On Super Dancer Chapter 5: बच्चों को डांस की उड़ान देने वाला शो 'सुपर डांसर चैप्टर 5' (Super Dancer Chaper 5) हर बार की तरह इस बार भी काफी मजेदार है। इस प्लेटफॉर्म ने बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार के सपनों को भी पूरा किया है। शो में आए दिन नए-नए गेस्ट देखने को मिलते रहते हैं। तो वहीं इस हफ्ते 'सुपर डांसर 5' में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने अंदाज से शो में तड़का लगाने आएंगे। इसी बीच भारती काफी इमोशनल हो जाएंगी, क्योंकी उन्हें एक कंटेस्टेंट में अपनी मां की झलक दिखाई देगी।

शो का एक कंटेस्टेंट जिसका नाम शैंकी है। उसे देखते ही भारती की आंखे भर आई। जहां हर कंटेस्टेंट के साथ उनकी मां नजर आई, वहीं शैंकी के पास कोई नहीं था। दरअसल शैंकी की मां अस्पताल में भरती हैं। यह देखकर भारती को बहुत अफसोस हुआ और उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए शैंकी की मां से कहा कि "आपका बेटा बहुत अच्छा लड़का है। मैं बताना चाहती हूं कि मेरी मां भी शैंकी की मां की तरह ही किडनी के इलाज से गुजरी थी। चूकिं यहां सभी कंटेस्टेंट अपनी मां के साथ हैं और वो अपने बच्चों को खाना खिलाती हैं, ब्रेक के बाद उन्हें बाहार लेकर जाती हैं। तो मैं आपसे यह परमिशन लेना चाहती हूं कि मैं शैंकी को अपने घर ले जाकर उसे सफेद मक्खन के साथ गोभी के पराठे बनाकर अपने हाथ से खिलाऊं।"

भारती के इस अंदाज ने वहां मौजूद सबका दिल जीत लिया। जहां एक तरफ जजेस ने शैंकी के डांस पर जजमेंट पास दिया। वहीं दर्शकों का ध्यान भारती ने खींचा। बता दें कि शो में आगे भारती और हर्ष का बेटा गोली भी नजर आएगा। जिसके साथ वहां सभी लोग काफी मस्ती करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited