टीवी मसाला

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: सच्चाई को पलटकर रख देगा ऋषभ, भाग्यश्री करेगी डेट प्लान, आने वाला है मजेदार ट्विस्ट

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 शुरुआत से ही दिलों पर छाया हुआ है। शो की स्टोरीलाइन बेहद मजेदार है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ रही लोगों की दिलचस्पी भी जगती जा रही है। आइए आपको बताते हैं आज रात के एपिसोड में क्या होने वाला है।

FollowGoogleNewsIcon

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: टीवी का पसंदीदा शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 दर्शकों का चहेता बनता जा रहा है। शिवांगी जोशी( Shivangi Joshi) और हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopda) की ये जोड़ी फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। शो की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और ट्विस्ट की झड़ियां लग रही है। शो का लेटेस्ट ट्रैक मजेदार है जिसमें ऋषभ और भाग्यश्री नकली पति-पत्नी का एक्ट कर रहे हैं। लोगों को ये बान्डिंग बहुत खास लग रही है। बात करें पिछले एपिसोड की तो आपने देखा कि डॉक्टर जल्द ही ऋषभ का सच बताने वाली है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है वो सच बदल जाता है। आज रात का एपिसोड बहुत क्यूट होने वाला है क्योंकि ऋषभ-भाग्यश्री एक प्यारा सा पल क्रिएट करेंगे। जिसे देखकर फैंस का दिल खुश हो जाएगा

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler

पलट जाएगी डॉक्टर

शो की शुरुआत होती है सौम्या और डॉक्टर की बातचीत से। डॉक्टर कहती है कि मैंने ऋषभ को मुंबई में देखा है ये वैसे इंसान नहीं है जैसा दिख रहा है। ये सुनकर सौम्या के मन में ऋषभ की पोल खोलने का प्लान बंता है। लेकिन ऋषभ आखिरी मौके पर सारी बाजी पलट देगा। सौम्या अपनी बहन को ऋषभ के सामने लेकर जाएगी और कहेगी कि आपके इसे कहीं देखा है। एन वक्त पर डॉक्टर अपनी बात से पलट जाएगी और कहेगी मैंने इसे नहीं देखा। बाद में ऋषभ डॉक्टर को धमकी देगा और कहेगा कि अगर तुमने मेरा सच किसी को बताया तो मैं तुम्हारे पति को नौकरी से निकाल दूंगा।

जाने वाले हैं भाग्यश्री के अम्मी-अप्पा

End Of Feed