रुबिना दिलैक संग अनबन पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'हमने कभी बॉन्ड बनाया ही नहीं...'

Image Source: Ankita Lokhande & Rubina Dilaik Instagram
Ankita Lokhande on Rubina Dilaik: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने आखिरकार छोटे परदे को अलविदा कहा। 27 जुलाई को सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले हुआ था और इस बार शो की ट्रॉफी एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने अपने नाम की थी। फैंस शो को काफी मिस कर रहे हैं और अपने पसंदीदा कलाकार की मस्तियों को भी। शो के दौरान खबर उड़ी थी कि टीवी दुनिया की दो मशहूर हसीनाएं अंकिता लोखंडे और रुबिना दिलैक के बीच कोल्ड वॉर चल रही है। बात इतनी बढ़ गई है कि दोनों एक दूजे से बात तक नहीं करती। अब खुद इन रुमर्स पर अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ी है।
ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा 'हमारे बीच कोई प्रॉब्लेम थी ही नहीं। सच कहूँ तो दोनों के बीच समस्या होने के लिए भी कारण होना चाहिए। मेरे और रुबिना के बीच कभी बॉन्ड बन ही नहीं पाया। रुबिना और मैंने एक ही चैनल के लिए काम किया जिसके चलते हमारे बीच बॉन्ड बना ही नहीं। रुबिना लोगों के साथ घुलने मिलने में समय लगाती है और मैं जल्दी बातचीत करने लग जाती हूँ।' अंकिता ने साफ कर दिया कि वो अपनी को कंटेस्टेंट यानी रुबिना का सम्मान करती हैं।
इसी के साथ रुबिना ने बताया कि उनके और रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के बीच अब काफी अच्छे रिश्ते हैं। साथ ही इसे और अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करती रहेंगी। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि रुबिना ने अपनी जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव देखें हैं जिसके बाद भी वो लग्न से काम करती हैं। इसी के साथ बता दें अंकिता लोखंडे शो 'लाफ्टर शेफ 2' में अपने पति विक्की जैन संग नजर आई थीं। वहीं रुबिना दिलैक जल्द ही पति अभिनव शुक्ला संग 'पति पत्नी और पंगा' में दिखाई देंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited