YRKKH Spoiler 31 July: अभिरा की कोशिशों पर पानी फेंक देगी मायरा, मां और बेटी का रिश्ता हुआ और भी पेचीदा

Image Source: Jiohotstar
YRKKH Spoiler 31 July: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी कहानी को लेकर छोटे परदे पर छा गया है। मेकर्स भी इसे दिलचस्प बनाने के लिए जद्दो जहद कर रहे हैं। टीआरपी लिस्ट में अपनी नंबर पोजिशन पर टीके रहने के मेकर्स ने सालिड प्लानिंग कर ली है। इसी के साथ कहानी में मायरा और अभिरा के बीच मां बेटी का रिश्ता पेचीदा होता जा रहा है। 7 साल की बच्ची मायरा अभी भी अभिरा को अपनी मां नहीं मान पा रही। इस रिपोर्ट में जानिए आज कहानी में क्या दिलचस्प मोड़ आएंगे।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के एपिसोड कि शुरुआत मायरा से होगी जो अभिरा की सभी कोशिशों को रिजेक्ट कर रही है। जूते हो या खाना खिलाने का तरीका मायरा चाहती है कि अभिरा गीतांजली जैसे ही सबकुछ करे। ये देख बार बार अभिरा का दिल टूटकर बिखर रहा है लेकिन वो फैसला लेगी कि हार नहीं मानेगी। माउंट आबू में मायरा के दूर जाने की वजह से गीतांजली खाना नहीं खाएगी। ऐसे में अरमान अपने हाथों से खाना बनाकर लाता है और मायरा का वास्ता देकर गीतांजली को एक एक कर निवाला खिलाता है। अरमान को गिलट है कि उसने अभिरा की खुशियों को बार बार छिना लेकिन अब वो ऐसा नहीं होने देगा। दूसरी तरफ उदयपुर में अभिरा बेशक ही अंशुमन की पत्नी नहीं बनी लेकिन कदम कदम पर उसका साथ दे रही है जैसे कि वो तान्या के पगफेरा रस्म के लिए थाल तैयार करती है। इसी के साथ मायरा अभिरा का बनाया हुआ खाना खाने से मना कर देगी क्यूँकि उसका टेस्ट अरमान के हाथों जैसा नहीं है। मायरा कहती है कि सिर्फ गीतांजली ही उसकी मम्मी है और मुझे उसके पास जाना है। अभिरा मेरी मां कैसे ही सकती है मैं इन्हे जानती ही नहीं हूँ।
राजन शाही के सीरियल में आगे तान्या के बोले हुए शब्द कृष के कानों में बजेंगे कि कैसे उसने अपने दम पर कुछ नहीं बनाया। अरमान का भेजा हुआ पार्सल मायरा को मिलता है जिसमें मनपसंद की चीजें देख वो खुशी से झूम उठती है। गलती से मंदिर में लगी ज्योत अरमान के भेजे हुए पार्सल में गिर जाएगी जिसके चलते आग लग जाएगी। मायरा के खातिर अभिरा खुद हाथों से आग बुझाने लग जाती है जिसमें उसका हाथ जल जाएगा। मां को धन्यवाद करने के बजाए
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited