टीवी मसाला

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: भागे हुए दूल्हे को मंडप तक लेकर आएगा ऋषभ, नकली दामाद का गुणगान करेगा भाग्यश्री का परिवार

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4( Bade Acche Lagte Hain 4) अपनी नई कहानी के साथ ट्रैक पर आ गया है। धीरे-धीरे शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। आज रात के एपिसोड में क्या होने वाला है जानने के लिए पढें ये स्पॉइलर

FollowGoogleNewsIcon

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: शिवांगी जोशी( Shivangi Joshi) -हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopda) स्टार शो "बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 " के साथ कमाल कर रहा है। शो की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है फैंस की दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है। ऋषभ कौन है वह किसका बेटा है और भाग्यश्री से उसका क्या रिश्ता है ये सवाल हर किसी के मन में चल रहा है। वहीं बात करें शो के लेटेस्ट ट्रैक की तो इसमें आपने देखा कैसे मीनाक्षी का पति शादी के डर से भाग जाता है और ऋषभ उसे मनाने जाता है। ऋषभ के उसके साथ जाने पर घर में बड़ा हंगामा होता है लेकिन भाग्यश्री अपने पति को बचा लेती है। आज रात का एपिसोड दिलचस्प होगा क्योंकि ऋषभ दूल्हे को ले आएगा जिससे हर कोई खुश हो जाएगा

Image Source: x sony liv

शेखर को समझाएगा ऋषभ

शो की शुरुआत होती है शादी वाले घर से जहां पर हर कोई परेशान है कि शेखर अपनी शादी से भाग गया। मीनाक्षी अपनी शादी टूटने के घर से कमरें में कैद हो गई और पूरा परिवार उसे समझाने की कोशिश करता नजर आएगा। जब भाग्यश्री मीनाक्षी को समझा रही होगी दूसरी तरफ ऋषभ शेखर को समझाएगा। वो उसे मीनाक्षी और उसके प्यार की याद दिलाता है साथ ही जिम्मेदारी निभाने का पाठ भी देता है। ऋषभ चाहता है कि शेखर अपनी शादी में लौट चले।

दामाद पर लगेंगे इल्जाम

End Of Feed