YRKKH Spoiler 30 July: अरमान के बिना मायरा के चेहरे से उड़ी मुस्कान, कृष की हेकड़ी निकालेगी तान्या

Image Source: Jiohotstar
YRKKH Spoiler 30 July: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एपिसोड कि शुरुआत गीतांजली से होगी जो अरमान से साफ कह देगी कि वो अपनी बेटी मायरा को वापिस लाकर रहेगी। वीडियो कॉल पर मायरा अरमान से कहेगी कि वो जल्द ही उससे मिलने आए और अपना ख्याल रखे। अरमान मायरा से कहता है कि वो 2 दिन बाद उससे मिलने आएगा लेकिन ये एक झूठ है। मायरा को अरमान के लिए इंतजार करता देख अभिरा टूट जाएगी। दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में कृष वेडिंग एल्बम में तान्या के मोटापे वाली तस्वीरों को एडिट करा देता है ताकि वो पतली लग सके। सुबह सुबह खाने के टेबल पर दोनों के बीच जमकर कलेश होगा। तभी कृष बताएगा कि उसे तान्या के बढ़ते वजन से दिक्कत है जिसे सुन सभी शॉक हो जाएंगे। सॉरी मांगने के बजाए कृष अपनी पत्नी की बेइज्जती करेगा।
हालांकि तान्या चुप नहीं रहती अपने पति कृष की हेकड़ी निकालते हुए वो उसे कह देगी कि क्या उसने अपने दम पर कुछ बनाया है? मुझे पता है कि कैसे वो पहले डांसर बनना चाहता था जिसका सपोर्ट अरमान ने किया था। हमेशा कृष ने किसी का किसी का सहारा लेकर आगे बढ़ा है। तान्या के इस मुंहतोड़ जवाब को सुन मनीषा, कियारा और मनोज तालियाँ बजाते हैं। इसी के साथ अगली सुबह अभिरा रोते रोते अरमान से कहेगा कि वो मायरा को वापिस ले जाए क्यूँकि वो अपने पिता के बिना दुखी है जो बर्बदाश्त से बाहर है। अरमान उसे समझाएगा कि अभिरा मायरा की मां है सभी चीजों को थोड़ा वक्त तो वापिस जगह पर आने के लिए।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की अगली सुबह मायरा को मनाना के लिए अंशुमन बड़ा सा टेडी बियर लाएगा जिसे देख मायरा को अरमान की याद आएगी। कावेरी भी मायरा के लिए तोहफे में नए जूते लाएगी। मायरा अभिरा को अरमान की तरह जूते पहनने के लिए कहेगी। पोद्दार हाउस में कियारा तान्या को कृष के अफेयर के बारे में नहीं बताएगी जब तक उसे सबूत नहीं मिल जाता। तभी उसे अभीर का मैसेज आएगा जो उसे मिलने बुलाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited