Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Review: पहले एपिसोड ने ताजा की पुरानी यादें, रिश्तों का पाठ पढ़ाएगा विरानी खानदान

Image Source: Jiohotstar
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Review: स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है। कल टीवी पर पहला एपिसोड टेलिकास्ट किया गया जो देखने में काफी मजेदार था। फैंस भी सोशल मीडिया पर पुरानी यादों को याद कर तारीफ कर रहे हैं। एकता कपूर के इस सीरियल के पहले एपिसोड में ही ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो गई। नई शुरुआत के दिन ही तुलसी और विरानी खानदान में जमकर तमाशा देखने को मिला। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए पहले एपिसोड का रिव्यू।
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) कि शुरुआत तुलसी विरानी से होती है जो अपनी और मिहिर की 38वीं सालगिरह की पूजा कर रही होती है। फिर एक एक कर तुलसी अपने आइकोनिक अंदाज के साथ पूरे परिवार से परिचय कराती है जिसमें नए और पुराने चेहरे देखने को मिले। तुलसी की काकी दक्षा विरानी बुढ़ापे में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं। करण आज भी मां तुलसी के पल्लू से बंधा हुआ है और साथ ही पत्नी गौरी से भी बेहद प्यार करता है। इन सब के बीच गायत्री तुलसी को आज भी ना पसंद करती है जो आगे चलकर विरानी खानदान की नीवं हिला देगी।
ऑनस्क्रीन स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) की जोड़ी काफी अच्छी है। इसी के साथ पहले एपिसोड में सीरियल की पुरानी क्लिप्स दिखाई जो हर किसी के मन में यादों को ताजा कर गई। तुलसी के तीनों बच्चे अंगद, ऋतिक और परी एक दूजे से अलग है। ऐसे में ये साफ हो गया है कि आगे चलकर कहानी विरानी खानदान के इन तीनों बच्चों के इर्द गिर्द घूमने वाली है। मेकर्स धीरे धीरे पते खोलेंगे लेकिन पहला एपिसोड आप इन्ट्रोडक्शन था जिसमें सभी से मिलाया गया। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में देखा जा सकता है कि एकता कपूर ने इसे हिट कराने कमर कस ली है और इसका सबूत पहला एपिसोड था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited