टीवी मसाला

TMKOC: नट्टू काका के निधन पर क्यूं बुलाया गया था मेकअप आर्टिस्ट? तन्मय वेकारिया ने बताया कारण

TMKOC News: शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बाघा का किरदार निभा रहे तन्मय वेकारिया ने एक खुलासा किया। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका के अंतिम संस्कार पर मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया था। लेकिन ऐसा क्यूँ जानिए कारण टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

FollowGoogleNewsIcon

TMKOC News: शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 17 सालों से टीवी दुनिया पर राज कर रहा है। इस शो के हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में जगह बनाई। शो में नट्टू काका का किरदार निभा चुके घनश्याम नायक अब इस दुनिया में नहीं रहे। साल 2021 में एक्टर निधन हो गया था जिससे उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था। अब हाल ही में तन्मय वेकारिया ने घनश्याम नायक के अंतिम संस्कार से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। तन्मय वेकारिया ने बताया कि नट्टू काका के अंतिम संस्कार पर खासकर मेकअप आर्टिस्ट बुलाया गया था लेकिन क्यूँ जानिए इस रिपोर्ट में।

Image Source: Sony Liv App

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बाघा का किरदार निभा रहे तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) ने बताया कि ''मैं अगली सुबह घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) के अंतिम संस्कार में गया था। उनकी अंतिम इच्छा थी कि जब मृत्यु हो तो उनके चेहरे पर मेकअप हो। इसके लिए एक मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया था। जब हमें पता चला कि उन्हें कैंसर है, तो हम सब बहुत दुखी हुए। उनके बेटे ने मुझे फोन करके बताया कि घनश्याम नायक जी नहीं रहे। ये सुनकर मैं फूट-फूट कर रो पड़।''

फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में तन्मय वेकारिया ने घनश्याम नायक की तारीफ करते हुए कहा कि वह बिल्कुल नट्टू काका जैसे थे। वह बहुत मासूम थे, और यही उनके किरदार का प्लस पॉइंट भी था। वह ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन भी बिल्कुल वैसे ही रहते थे। जून 2021 में, मैं उनसे आखिरी बार मिला था। दुर्भाग्य से, अक्टूबर 2021 में उनका निधन हो गया।" बता दें ऑनस्क्रीन जेठलाल, नट्टू काका और बाघा की जोड़ी काफी फेमस थी। घनश्याम नायक की मृत्यु के बाद अब शो में नट्टू काका की भूमिका किरण भट्ट निभा रहे हैं।

End Of Feed