टीवी मसाला

Exclusive: स्मृति ईरानी को जरा भी नहीं है 'क्योंकि...' की TRP की चिंता, बोलीं- पहले ही स्टैंडर्ड तय कर दिया...

Exclusive Smriti Irani Reveals She is Not Worried About TRP: टीवी के धमाकेदार शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" ने दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। शो की टीआरपी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन स्मृति ईरानी का कहना है कि उन्हें टीआरपी की जरा भी चिंता नहीं है।
smriti irani on kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 trp

फोटो क्रेडिट- स्मृति ईरानी इंस्टाग्राम

Exclusive Smriti Irani Reveals She is Not Worried About TRP: टीवी के धमाकेदार शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो के साथ ही स्मृति ईरानी ने लंबे वक्त बाद छोटे पर्दे पर वापसी की। स्मृति ईरानी के साथ-साथ अमर उपाध्याय, शक्ति आनंद, हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान को भी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में खूब पसंद किया जा रहा है। बताया जा रहा था कि शो के पहले एपिसोड की टीआरपी 2.9 थी तो वहीं बाद में खुद स्टार प्लस ने बताया कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को 2.5 टीआरपी मिली है। वहीं आज भी लोग इसकी रेटिंग देखने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं। लेकिन खुद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का कहना है कि उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) टीआरपी की जरा भी चिंता नहीं है।

यह भी पढ़ें: 'मेरी लीडरशिप ने हमेशा अलग-अलग प्रोफेशन के कई लोगों को मौका दिया है' बोलीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने टाइम्स नाउ की एडिटर इन चीफ नविका कुमार संग बातचीत के दौरान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) की टीआरपी पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि शो ने पहले ही टीवी की दुनिया में स्टैंडर्ड तय कर दिया है। स्मृति ईरानी ने इस सिलसिले में कहा, "मैं टीवी रेटिंग्स पर पूरी तरह निर्भर बिल्कुल नहीं हूं। हम ओटीटी पर भी हैं। ये पहली बार हुआ है कि कि मैं अपने आपको ओटीटी पर भी देख रही हूं। जहां तक रेटिंग्स की बात हैं तो हमने पहले ही स्टैंडर्ड तय कर दिया है। हमारी रेटिंग्स 31 तक थी। आज कोई भी शो 31 रेटिंग को छूने के काबिल भी नहीं है। हमारी सबसे खराब रेटिंग 22 थी। आज के वक्त के शो 22 तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।"

बता दें कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) स्टारर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस बार शो में पुराने कलाकारों के साथ-साथ नए कलाकार भी जुड़े हैं, जिसमें रोहित सुचांति, शगुन शर्मा और तनीषा मेहता तक शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited