टीवी मसाला

Tunisha Sharma से जबरन काम करवाती थीं उनकी मां, Sheezan Khan की बहनों ने बताई सच्चाई

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनीशा शर्मा की मौत के बाद से उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) की मुश्किल बढ़ गई है। एक्टर के बचाव में उनके परिवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। परिवार का कहना है कि तुनीशा और उनकी मां वनीता शर्मा के बीच संबंध अच्छे नहीं थे।

FollowGoogleNewsIcon

Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एक्ट्रेस की आत्महत्या के बाद से उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan khan) पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। शीजान इस समय पुलिस हिरासत में है और उनसे पूछताछ जारी है। तुनीशा की मां ने शीजान और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए है। अब शीजान के परिवार ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। शीजान की बहन फलक नाज और उनके वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शीजान के बहनों ने बताया कि तुनीशा और उनकी मां के बीच अच्छे संबंध नहीं थे।

tunisha sharma (credit pic: social media)

शीजान की बहन फलक नाज ने कहा, तुनीशा काम नहीं करना चाहती थी। वो घूमना चाहती थी। हमें बहुत फक्र है कि हमने 5 महीने में उसे वो खुशी दी। तुनीशा को अपनी मां से कभी प्यार नहीं मिला। वो हमेशा उसे फोन करती रहती थी। कई बार तुनीशा गुस्से में अपना फोन फेंक देती थी। वो पिछले 15 दिनों से काफी परेशान थी। उसके डिप्रेशन का कारण उसके बचपन का ट्रामा था। काश उसका समय पर इलाज किया जाता तो वो हमारे साथ होती।

तुनीशा की मां डालती थीं काम के लिए दवाब

शीजान के वकील ने कहा, तुनीशा की मां वनीता अपनी बेटी को मेंटली हरैश करती थीं। वो अपनी बेटी पर दवाब बनाकर रखती थी। वो अपनी बेटी के पैसे की कमाई का हिसाब रखती थीं। उसे अपने खर्चों के लिए बार-बार मां से पैसे मांगने पड़ते थे। एक्ट्रेस की मां ने उसे पैसे -पैसे के लिए मोहताज किया था। एक्टर के वकील ने संजीव कौशल का भी जिक्र किया। तुनीशा संजीव से बहुत डरती थी। संजीव वनीता के दोस्त हैं और इसी वजह से तुनीशा अपने दोस्त कंवर ढिलेलों के साथ 3 महीने रुकी थी। संजीव की वजह से तुनीशा को एंग्जाइटी अटैक आते थे।

End Of Feed