टीवी मसाला

Sheezan Khan से पहले Tunisha Sharma की जिंदगी में आए थे 2 मर्द, एक्टर के वकील ने निकाली रिलेशनशिप की हवा

Tunisha had 2 boyfriends before Sheezan: टीवी कलाकार शीजान खान (Sheezan Khan) के वकील ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के शीजान से पहले भी 2 बॉयफ्रेंड्स थे, जिनसे ब्रेकअप के दौरान वो नहीं टूटी थी। शीजान खान के वकील ने तुनिषा की मां के आरोपों का खंडन किया है और एक्टर की गिरफ्तारी को गौरकानूनी बताया है।
Sheezan Khan से पहले Tunisha Sharma की जिंदगी में आए थे 2 मर्द, एक्टर के वकील ने निकाली रिलेशनशिप की हवा

Sheezan Khan से पहले Tunisha Sharma की जिंदगी में आए थे 2 मर्द, एक्टर के वकील ने निकाली रिलेशनशिप की हवा

Tunisha had 2 boyfriends before Sheezan: टीवी अदाकारा तुनिषा शर्मा की मृत्यु के बाद से ही यह बात बोली जा रही है कि वो एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) के साथ रिलेशनशिप में थीं। इन दोनों के बीच हुए ब्रेकअप की वजह से तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया। तुनिषा शर्मा का परिवार लगातार शीजान खान को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार बता रहा है और बोल रहा है कि शीजान खान ने तुनिषा शर्मा का यूज किया था। हालांकि शीजान खान के परिवार का इस मुद्दे पर कुछ और ही कहना है। 2 जनवरी के दिन शीजान खान के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसके दौरान उन्होंने यह खुलासा किया कि शीजान-तुनिषा रिलेशनशिप में नहीं थे। शो की वजह से दोनों कुछ ही महीनों से एक-दूसरे को जानते थे। इनके रिलेशनशिप को लेकर जो खबरें फैल रही हैं, वो कोरी अफवाह हैं।

शीजान खान के वकील ने कहा है, 'शीजान और तुनिषा सीरियस रिलेशनशिप में नहीं थे। तुनिषा, शिजान एंड फैमिली को बस पिछले 6 महीनों से जानती थी। वो भी इसलिए क्योंकि वो शिजान के साथ शो में काम कर रही थी। इन दोनों का जो तथाकथित रिलेशनशिप बताया जा रहा है, वो रिलेशनशिप नहीं था। इनका रिश्ता सिर्फ इस तरह से था कि दोनों ने आपस में बात की थी कि अभी करियर पर फोकस करने का वक्त है। जब सही वक्त आएगा तो इन चीजों पर भी बात करेंगे। हमने इस बात के साक्ष्य पुलिस को भी दे दिए हैं। तुनिषा की माता जी ने जो ब्रेकअप का आरोप लगाया है, वो न केवल गलत है बल्कि शीजान खान की गिरफ्तारी भी गैरकानूनी है।'

शीजान खान के वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा भी किया कि तुनिषा शर्मा के शीजान से पहले 2 बॉयफ्रेंड रहे थे। उनसे ब्रेकअप करते हुए वो कभी नहीं टूटी थी। तुनिषा शर्मा की तरफ से इन आरोपों पर जवाब आना बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited